पति पत्नी की प्यार भरी शायरी Wife Husband Shayari For Husband –Wife, पति पत्नी की प्यार भरी शायरी Sweet Couples Cute Love Images हसबैंड वाइफ शायरी apni wife ke liye acchi wife hindi shayari 2020 With Images
पति पत्नी की प्यार भरी शायरी
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना,
क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है…....
प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
प्यार भी प्यार में समा गया,
मगर अफ़सोस प्यार ही
प्यार को समझ ना पाया…!!!
“
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है..
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है.
जवानी को ज़िंदगी की निखार कहते हैं,
पतझड़ को चमन का मझदार कहते हैं,
इस दुनिया के चलन निराले हैं यारो,
धोखे को हम सब क्यों प्यार कहते हैं
उसने ग़म देके बताया मेरी किस्मत क्या है।
में भी गम खा के अ बता दू मोहब्बत क्या है।
जमाना क्यों परेशान है मेरी तन्हाई पर।
इतनी गहरायी में जाने की जरुरत क्या है।
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं,
नाम लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं,
क्या हुआ अगर देख कर मूंह फेर लेते हैं वो..
तसल्ली हैं कि अभी तक शक्ल कि पहचान बाकी हैं
होती नहीं मोहब्बत सूरत से कभी..
मोहब्बत तो सदा दिल से हुआ करती है
सूरत तो उनकी खुदबखुद प्यारी लगती हैं...
कद्र जिनकी दिल में हुआ करती हैं…
ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने;
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने;
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर;
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।
- पति की याद में शायरी
- Attitude Shayari For Girls
- Dukh Bhari Shayari
- Wife Husband Shayari
- FB Shayari
- दिल टूट गया शायरी
- नाराजगी दूर करने वाली शायरी
कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरुरी
भी नहीं होते जितना हम सोच लेते हैं,,
मैं तलाशती हूँ,तुझे हर लम्हें में,
तु वक्त में मुझे,तलाशता क्यूँ नहीं,
गर आरजूएँ,एक सी नहीं हैं साथी,तो
ख्वाब बनकर,तू मुझ पर बरसता यूँ नहीं...
ज़िन्दगी में हर दम हंसते रहो,
हँसना ज़िन्दगी की जरुरत हैं,
ज़िन्दगी को इस अंदाज में जीओ के आपको देखकर लोग कहें...
“वो देखो ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत हैं मैंने छोड़ दिया हैं
किस्मत पर यकीन करना…
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज़ हैं…!!!
Wife Husband shayari For Hindi 2021
आकाश मे डूबा एक प्यारा तारा हे…!!!
हमको तो किसी की बेवफ़ाई ने मारा हे…!!!
हम उनसे अब भी मोहब्बत करते हे…!!!
जिसने हमे मौत से पहेले मारा हे…!!!
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें…!!!
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे…!!!
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम…!!!
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे…!!!
जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाइशें दिल में रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..
कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..
कुछ सही है कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।
- Romantic shayari
- Mohabbat Shayari
- बीते हुए पल शायरी
- Life Shayari
- SBI Life Insurance Status
- car insurance quotes
आँसू गिरने की आहट नही होती
दिल के टूटने की आवाज नहीं होती
गर होता उन्हें एहसास दर्द का तो
दर्द देने की उन्हें आदत नहीं होती।
अपने सीने से लगाए हुए उम्मीद की लाश;
मुद्दतों जीस्त को नाशाद किया है मैंने;
तूने तो एक ही सदमे से किया था दो-चार;
दिल को हर तरह से बर्बाद किया है मैंने!
अजीब था उनका अलविदा कहना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में की लुटा
कुछ नहीं और बचा भी कुछ नही..
तुम रिश्ता भूलने कैसे लगे,
अपने गम ख़ुशी को छुपाने कैसे लगे,
हाथ छोड़ना था तो पहले बोल देते,
ऐसे गम नाम मगरूर होने कैसे लगे …
जला चराग कि कब तक न जाने रात रहे
रौशनी में कम से कम ये साया साथ रहे
वजूद रह गया मुझमें जगा हुआ हरदम
नींद न आई तो बस मौत की फरियाद रहे
चलेंगे साथ वफा के, तूम चलो ना चलो
इसी तरह से सलामत मेरे जज़्बात रहे
किसी के साथ मरासिम,
कोई मेरा दुश्मन हम किसी
भी रिश्ते में न कामयाब रहे
Shayari For Hindi husband wife shayari
उनकी मोहब्बत के अभी निशान बाकी है;
नाम लब पर है और जान बाकी है;
क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते हैं;
तसल्ली है कि शक्ल की पहचान बाकी है।
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे
ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..
या तो दोनों आते हैं ..
या कोई नहीं आता !!!
चलो आज चक्कर लगाने जाते हे दुश्मन की गली मे,
देखना हे अपने दिल की धड़कन तेज होती हे या दुश्मन की.
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था,
हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था.
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी,
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था.
मोहब्बत अब तिजारत बन गयी है,
तिजारत अब मोहब्बत बन गयी है.
किसी से खेलना फिर छोड़ देना,
खिलौनों की तरह दिल तोड़ देना,
हसीनों की ये आदत बन गयी है.
वफ़ा कहाँ मिलेगी समझ नही आया,
जो भी आया जिंदगी में सिर्फ लूटने को आया.
किसी ने बहाना बनाया इश्क का,
तो किसी ने जख्मों पर लगा टांका भी चुरा लिया.
कुछ भी नहीं मेरे पास दुआओं के सिवा,
मैं ग़रीब हूँ बस मेरे जज़्बात देख.
मुझे दो कौड़ी का समझने वाले,
ज़रा खुद की भी तो औक़ात देख.
फटे कपड़ों में अपना तन छुपाना सीख लेते हैं ,
वो खाली पेट रहकर मुस्कुराना सीख लेते हैं ,\
ग़रीबी बेबसी चेहरे की रंगत छीन लेती है ,
ज़रा सी उम्र में बच्चे कमाना सीख लेते हैं
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती ह
वो रात दर्द और सितम की रात होगी;
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी;
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर;
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी
छोटी सी ज़िन्दगी में अरमान बहुत थे;
हमदर्द कोई न था इंसान बहुत थे;
मैं अपना दर्द बताता भी तो किसे बताता;
मेरे दिल का हाल जानने वाले अनजान बहुत थे।
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है,
रोज तारों की नुमाइश में खलल पड़ता.
उनकी याद आई है सांसे जरा धीरे चलो,
धडकनों से भी इबादत में खलल पड़ता है.
तेरी कमी भी है,♡ तेरा साथ भी है.♡ तू दूर भी है,
♡ तू पास भी है.♡ खुदा ने यूँ नवाज़ा तेरे प्यार से,
मुझे गुरुर भी है और नाज़ भी है.
लोगों से सुनते थे मोहब्बत के अफ़साने खुवाब हम ने भी देखहे
थे सुहाने प्यार क्या है ? हम अक्सर सोचते थे
इस बात से हम अपने दिल को रोकते थे
लेकिन अब तुम्हाइन इस दिल मैं बसा कर यह
ख़ाता एक बार करना चाहता है
अछा हुआ मालूम हो गया,
अपनो की मोहब्बत अब मोहब्बत नही रही…
. वरना हम तो अपना घर भी चोर्ड रहे थे,
उनके दिल मैं रहने के लिए….
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी निगाह को इक़रार कहते हैं,
सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं
सजते दिल मे तराने बहुत है,
ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत है,
आप सदा मुस्कुराते र्हइए,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत है…
वो रोए तो बहुत, पर मुझसे मूह मोड़ कर रोए
कोई मजबूरी होगी तो दिल तोड़ कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरे तस्वीर के टुकड़े पता चला
मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए
मुसलसल हादसे, टूटन, घुटन, खामोश पछतावे मैं
अपनी पुरखुलुसी की बड़ी कीमत चुकाता हूँ
निहायत सादगी, बेहद शराफत, गहरी हमदर्दी ये डसते हैं
मुझे अक्सर, मैं अक्सर तिलमिलाता हूँ
कब यादों में तेरा साथ नहीं .., ..
कब हाथों में तेरा हाथ नहीं …
मत पूछ इंतज़ार कितना है .., ..
जबसे मुझे तेरा इंतज़ार नहीं …
तेरा अक्स अजनबी राहों में .., ..
जो तेरे लब.., तेरी बाहर नहीं …
तेरी यादें हैं जब इन रातों में .., ..
फिर हिज्र कि कोई रात नहीं ..
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं…!!
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई है;
खामोशियों की आदत हो गई है;
ना शिकवा रहा ना शिकायत किसी से;
अगर है तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाईयों से हो गई है
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा;
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा;
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
तेरे हाथ की काश मैं वो लकीर बन जाऊं,
काश मैं तेरा मुक़द्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं..
मैं तुम्हें इतना चाहूँ कि तुम भूल जाओ हर रिश्ता,
सिर्फ मैं ही तुम्हारे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं..
तुम आँखें बंद करो तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तुम्हारे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊं.
खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर बेचैन हो रहा हूँ
क्यों घर की छत पे आ कर क्या ढूँढता हूँ
जाने क्या चीज खो गई है इन्सान हूँ
शायद मोहब्बत हमको भी हो गई.
हमारी खामोशी हमारी आहट है,
हमारी आंखें हमारी चाहत हैं,
हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है,
तो उसकी वजह बस आपकी मुस्कुराहट है।
इन आँखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहाँ की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाएँ,
वो सारी खुशियाँ जो मेरी है…
मौसम है बारिस का और याद तुम्हारी आती है,
बारीश के हर कतरे से आवाज तुम्हारी आती है,
बादल जब गर्जते है, दिल की धडकन बढ़ जाती है,
दिल की हर एक धडकन से आवाज तुम्हारी आती है,.
पहले मुफ़्त में प्यास बटेगी
बाद में इक-इक बूंद बिकेग
तने हसीं हो माशा अल्लाह
तुम पे मुहब्बत ख़ूब जचेगी
आज तो पत्थर बांध लिया है लेकिन कल फिर भूक लगेगी
हम दोनों की ख़ूब जमेगी यार ने पानी फेर दिया है
ख़ाक हमारी ख़ाक उड़ेगी दुनिया को
ऐसे भूलूंगा दुनिया मुझको याद करेगी
11 Responses
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] पति पत्नी की प्यार भरी शायरी […]
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] wife husband shayari […]
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] Wife Husband Shayari […]
[…] Wife Husband Shayari […]