Shiv Shayari In Hindi 2021 | शिव शायरी पार्वती भगवान शिव पर शायरी | ॐ नमः शिवाय शायरी हिंदी | शिव शक्ति शायरी | सोमवार शायरी Shiv Shayari Quotes, Status | 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏 | Shiv Shayari Photo |
Shiv Shayari In Hindi
1.हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।
2.”महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे”
3.महादेव आपकी भक्ति का दीवानापन कितना छा गया है
खूबसूरत परियो को भी फकीरी का चोला भा गया है
जय महाकाल
4.महाकाल के भक्तो से पंगा
और भरी महफील मे दंगा
मत करना #वरना
चोराहे पे नंगा
और अस्थियो को गंगा में बहा दूंगा….
5.भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!
6.हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महेफिल में महाकाल की आवाज
गूंज रही हो वहा चले आना।
7.हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।
शिव शायरी पार्वती
8.शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं..!!
9.दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई..!!
10.खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का ।
11.भांग से सजी है सूरत तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे #महाकाल..! #जय महाकाल
#भोले_का_DEEWANA🙏
12.भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
13.मेरा भी खाता खोल दो महाकाल अपने दरबार में
आता रहूँ निरंतर लेनदेन के व्यापार में।
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना।।
जय महाकाल
14.#महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो #प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा #महाकाल के चरणो में जिया करते है..!
15.यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया…..
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया …
हर_हर_महादेव ॐ_नमः_शिवाय हर_हर_महादेव महाकाल भोलेनाथ
16.तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है
सब की डोरी 🌺🌺 जय श्री महाकाल 🌺🌺
17.खुशबु 😴आ रही है कहीँ से #गांजे और #भांग की !!! 🍯
शायद #खिड़की🚪 खुली रह गयी है ‘ #मेरे_महांकाल’ के #दरबार की…!!
हर_हर_महादेव ‘…😊
Shiv Shayari
18.झुकेगा नहीं वो भक्त किसी के आगे,
क्या बिगड़ेगा उसका, महाकाल हो जिसके आगे।
19.देवादिदेव महादेव भयंकर ,
शंकर की गौरी और
गौरी के शंकर !
हर हर महादेव !!!!!!
20.अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
हर हर महादेव!!
21.देख नजारा मौसम का ये मन को कितना भाता है !!
जब मेरे महादेव पर बरसने को खुद सावन चला आता है !!
22.यह कलयुग है यहाँ ताज #अच्छाई को नही
#बुराई को मिलता है, लेकिन हम तो बाबा
#महाकाल के दीवाने है, ताज के नही
#रुद्राक्ष के दीवाने है
One should go invited to a friend in good fortune and uninvited in misfortune.