Shayari Text in Hindi
~हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझपर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये..
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता..~
जब आंसू आए तो रो जाते हैं,
जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं,
नींद आंखो में आती नहीं,
बस आप ख्वाबो में आयेंगे, यही सोच कर सो जाते है..
चाँद जब धरती पर उतर आता है
तब कहाँ किसी से होश संभल पाता है
देखते हैं चाँद को प्यार से
प्यार से प्यार बढ़ता जाता है
चाँद की चांदनी करती है दिल को रौशन
रौशन रात रौशन चित्त रौशन मन
चाँद कहाँ ज़मीन पर टिक पता है
कुछ ही पलों में आकाश में चला जाता है
रह जाती हैं कुछ यादें कुछ पल
हमने जो बिताये थे चाँद के साथ कल…
Shayari Text
किसी के प्यार मे गहरी चोट
खाई हे ,वफ़ा से पहले ही
बेवफ़ाई पाई हे ,लोग तो दुआ
माँगते हैं इस हाल मे
मरने की,पर हुँने उसकी
यादों मे जीने की कसम खाई हे..
घाव इतना गहरा है बयां क्या करें,
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करें!!
जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें,
अब इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करें!!!! जडेजा
कहने वालों का कुछ नही जाता,..
सहने वाले कमाल करते है..
कौन ढूंढता हे जवाब दर्दों का,…
लोग तो बस सवाल करते है…॥
Shayari Text Hindi
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।
अगर मंज़िल को पाना है तो होसला साथ रखना अगर प्यार को पाना है तो एतबार साथ रखना अगर हमेशा मुस्कुराना है तो दाँत सॉफ रखना…
जीना चाहता हूँ मगर जिदगी राज़ नहीं आती मरना चाहता हूँ मगर मौत पास नहीं आती उदास हु इस जिनदगी से क्युकी उसकी यादे भी तो तरपाने से बाज नहीं आती
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो कम बोलो पर सब कुछ बता दो खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो यही राज है ज़िंदगी का कि जियो और जीना सिखा दो…..
Best Shayari Text
बिकती है ना ख़ुशी कहीं,
ना कहीं गम बिकता है…..
लोग गलतफहमी में हैं,
कि शायद कहीं मरहम बिकता है…..
इंसान ख्वाइशों से
बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है…..
उम्मीदों से ही घायल है…..
उम्मीदों पर ही जिंदा है…..!
A good wife and health is a mans best wealth.