Best Shayari For Hindi Love 2022 ! शायरी फॉर हिंदी लव ! Hindi मैसेज खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा, जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा~ न जाने कौन से दुआ कुबूल हुई हमारी !! !! जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा !!
Shayari For Hindi Love
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
हमारी शाम चाहत से सजी मालूम होती है
मेरी अब रूह राहों में बिछी मालूम होती है।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो पास हो न हो, दिल पर राज हमेशां उसी का रहता है!
हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं, हम वो नहीं जो निभाया करते हैं, दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो, पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
तू ही मेरी हर खुशी,तू ही मेरा जहान है…कैसे यकीन दिलाऊं पगली, तुझमें ही बसी मेरी जान है।
Shayari For Hindi Love Hindi
सुबह का सूरज शाम का चाँद हो तुम
चेहरे की चमक होठो की मुस्कान हो तुम
पागल हैं ये दिल बस आपकी आशिकी में
फिर क्यों न कहू की मेरी जान हो तुम
वो चेहरे से नक़ाब हटाकर सामने जब आती हैवो मेरे दिल में दब्बे अरमानों को जगाती हैप्यार तो वो भी करती है बहुत मुझसेलेकिन वो बताने से थोड़ा शर्मा जाती है
जब खामोश निगाहों से बात होती है,तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है!हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है!!
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर..
फिर गिरकर सम्भल गया हूँ मैं टुकड़ों में टूटने के बाद फिर जुड़ गया हूँमैं तुमने हाथ जो मेरा थामा, फिर जी उठा हूँ मैं जाने कैसा जादू है तुझमें, कि तुझमें हीं खो गया हूँ मैं….
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं, जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा, जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा~~
~~ न जाने कौन सेदुआ कुबूल हुई हमारी !! !! जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा !!
जाने क्यूँ लोग हमें #आज़माते है, कुछ वक़्त साथ रह कर दूर चले जाते है,सच् ही कहा है, कहने वाले ने । #सागर के मिलने के बाद लोग #बारिश को भूल जाते है |
Shayari For Hindi Love 2022
आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है!!
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..
#_KHUDA👆की फुर्सत में एक🙋🏼 #पल _आया होगा,जब उसने #TUJHE👉 जैसा #PYAR💖 _इंसान बनाया होगा,#NA_जाने कौन से😅 #DUA #कुबूल हुई हमारी,जो उसने #MUJHE_# तुझसे 👈 #मिलाया 👱🏻होगा.
काश उसे चाहने का अरमान न होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान न होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान न होता।
अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का, याद आता है हमें हाय… ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का।
मशहूर होना पर मगरुर न होना,
कामयाबी से नशे मे चूर न होना,
मिल जाए सारी कायनात आपको अगर,
इसके लिए कभी अपनो से दूर मत होना।
अपने आँचल से बाँध लूं दिल को,
कहीं तेरे ख्यालों के साथ उड़ न जाये,
थाम लूँ हाथ इसका कसकर,
कहीं तेरी यादों में राह से मुड़ न जाये।
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जेसे मेरे दिल के पास तुम हो।
इस दिल की सरहद को पार न करना,
नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया
हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आजादी लेकर,
फिर एक शख्स आया,मोहब्बत की आड़ में, मेरी बर्बादी लेकर।
Shayari For Hindi Love
चाहे लाख शिकायते हो उनसे लेकिन,उनके जरा सा हाल पूछने पर हम सब कुछ भूल जाते है
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है। इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है। इस कदर मांगा है तुमहे दुआओं में कि, एक भी दुआ कबूल हुई, तो तुम मेरे हो जाओगे देखना…❤️❤️
हमें आपका साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक आप हमारे साथ है, तब तक ज़िंदगी चाहिए
कितने अनमोल होते हैं ये यादों के रिश्तें कोई याद ना भी करें, चाहत फिर भी रहती है
_लिखा है_ #डॉक्टर 👨⚕️ ने #दवा कि जगह #तम्हारा_नाम,
ये भी लिखा है – “सुबह, दोपहर, शाम”
अब बताओ क्या करें, जिससे हो जाये मुझे आराम ?😌😍😘
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
आपको मेरी नजर से, नजर ना लगे
कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे
आपको देखा है हमेशा उस नजर से
जिस नजर से आपको, हमारी नजर ना लगे
तुझ पर सक करने की वजह मेरी
मोहब्बत है !!
क्योंकि मैंतुझे अपने जीवन से खोना
नही चाहता !!
पुरानी होकर भी !
खास होती जा रही है !!
की पुरानी होकर भी !
खास होती जा रही है !!
? मोहब्बत बेशर्म है जनाब !!!
? बेहिसाब होती जा रही है !!!!
Best Shayari For Hindi Love
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता.
सपने से एक दिन बाहर आयेगी वो..
तेरी नींद चैन सब चुरा जायेगी वो..
संभालकर रखना अपना दिल ये दोस्त..
वरना ये भी कभी अपना बना जायेगी वो…
आपके इस प्यार में हम कुछ ऐसा कर जायेंगे,
खुशबू बनकर हवा में बिखर जायेंगे,
अगर चाहो हमे भूलना तो साँसों को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो हम दिल में उतर जायेंगे।
कुछ मंजिलों को मुकाम नहीं होते
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
पता होते कुछ सवालों के जवाब
तो सब इतने परेशान न होते ||
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे…
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके,
तो अपनी सांस छोड़ देंगे।
अपनों के दिए जख्म है जल्दी कैसे भरेंगे, इन आँखों से देखा है मैंने उसको भला आंसू कैसे रुकेंगे। अगर बात ऐसी है कि तुम हमें मिल नहीं सकते तो तुम्हारे सिवा हमें किसी और को पाना भी नहीं है।
एक दिन शिकायत तुम्हे वक्तऔर जमाने से नहीं खुद से
होगी की जिंदगी सामने थी और
तुम दुनिया मैं उलझे रहे
ज़ालिम हो चूका है युग,
न फ़िक्र किसी है अपनों की;
कलयुग पापी ज़माने में,
कतल हो रही हर सपनों की !!
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही, वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही..!!
आप खुद नही जानते आप कितने प्यारे हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो,
दुरियों के होने से कोई फर्क नही पडता,
आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो.
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है….
- हिंदी में रोमांटिक शायरी
- सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में
- मोहब्बत शायरी 2 line
- जबरदस्त बेवफाई शायरी
- शायरी लव रोमांटिक
- लव स्टोरी शायरी
- Love Friendship shayari
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- मोहब्बत का एहसास शायरी
- प्यार शुरू करने की शायरी
- दो प्यार करने वालों की शायरी
- जोशीली शायरी
- हिंदी में रोमांटिक शायरी
- मोहब्बत शायरी 2 line
- हिंदी शेर-ओ-शायरी
- इत्तेफाक शायरी
- गुड नाईट किश शायरी
- लव शायरियां
- गुलाबी होठों पर शायरी
- Heart Touching Status in Hindi True Life
- Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
- Love Hindi Shayari For Boyfriend