Shayari Download
हसरतों पर रिवाजों का सख्त पहरा है,
न जाने कौन सी उम्मीद पर जाकर, यह दिल ठहरा है,
मेरी आँखों में से छलकते हुए यह अश्क और गम की कसम,
मेरा यह प्यार, बहुत गहरा है.
जब कभी तेरा दिल घबराए तो लौट आना
अगर मेरी याद आए तो लौट आना
समय बहुत अच्छा बीता है
तेरी वह समय याद आए तो लौट आना
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था;
हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था!
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी;
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था..
समझा ना कोई दिल की बात को;
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया;
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से;
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को;
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को;
बुझी नहीं प्यास इन होंठों की अभी;
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
मशहूर हो गया हूँ तो ज़ाहिर है दोस्तो;
इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे;
थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो;
सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंज़र भी आयेंगे।
हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत;
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत;
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की;
बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की।
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं;
हम घबरा कर आँखें झुका लेते हैं;
कौन मिलाये उन आँखों से आँखें;
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।
8 Responses
[…] Shayari Download […]
[…] Shayari Download […]
[…] Shayari Download […]
[…] Shayari Download […]
[…] Shayari Download […]
[…] Shayari Download […]
[…] Shayari Download […]
[…] Shayari Download […]