Best साफ दिल शायरी Status Quotes तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है। इश्क सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क नही किया तो करके देखना, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
साफ दिल शायरी
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣mujhe fursat nahi tumse अज़ब शिकवा सा रहता है तुम्हे मुझसे मुझे तुमसे !
तुम्हे उल्फ़त नहीं मुझसे , मुझे फुरसत नहीं तुमसे💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣Dil ke jazbaat दिल के जज्बात शायरी में लिखता हू तभी तो लफ्जों में नही लोगो के दिल में धडकता हूँ💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣gustakhi जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की !
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है !
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣kabhi humse bhi to pal कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात कर लिया करो !
क्या पता आज हम तरस रहे है कल तुम ढूंढते फिरो हमे !
💕💞💗💟💘💖💌💓💟💗💞💖💘❣
इस नजर ने उस नजर से बात करली, रहे खामोश मगर फिर भी बात करली, जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया, तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क नही किया तो करके देखना, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
साफ दिल शायरी 2022
आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं, आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है, वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है, कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम, तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही, लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही|
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना, अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है, अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है, वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
आप दिल से दूर हैं और पास भी, आप लबों की हँसी हो, और आँसू भी, आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी, आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको, पर सबसे प्यारा यार मिला हमको, तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही, क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
साफ दिल शायरी Status
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है, मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है, निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है, बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है।
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है, जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है, अब हम उनसे कैसे कहें उनसे इश्क हुआ है।
न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश, हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश।
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी, जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख, तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही, हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही, अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको, और फिर किसी को दिखाओगे नही।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं, दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं, सोचतें हैं आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम, कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम, लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो, तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
Best साफ दिल शायरी
कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम, कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम, लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो, तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये, मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये, और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे, हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।
जब किसी रात आपको किसी की याद सताए, और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये, तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना, और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है, ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है, दिल की बातें होठों से नही कहते हैं, ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं, अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं, बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल, अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक जहां तक तुम हो, हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने, पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो, खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो, अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है, सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही, कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही, कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी, मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की, और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की, शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है, क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के, ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है, कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के।
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है, कि पता ही नही चलता किसके खातिर हैं।
तू देख या न देख इसका गम नही, पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं वो अदाओं से अपनी कयामत करते हैं। हमारी निगाहें उनके चहरे से हटती नही, और वो हमारी निगाहों की शिकायत करते हैं।
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है, जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है
जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा, तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा, जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया, तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।
बहुत खूबसूरत 🧚 वो रातें 🌃 होती हैं, जब तुम से दिल 💖 की बातें होती हैं। 😍
जब किसी से मोहब्बत 💕 करना तो इतना करना जब उसे मोहब्बत 💘 मिले तो तुम याद 💭 आओ।
इस जिंदगी से कोई दुश्मनी 🥊 नही मेरी, बस एक जिद ✌️ है तेरे बिना एक पल नही रहना है 💕💖💕
कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है, अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।
तू पूछ लेना सुबह ⛅ से न यकीन हो तो शाम 🌟 से, ये दिल धड़कता 🧡 है सिर्फ तेरे ही नाम 🥰 से।
काश🥀 मिल जाये कोई हमसफ़र 🧡 मुझे भी ऐसा, जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।
सपना 💭 कभी साकार नही होता, मोहब्बत 🧡 का कोई आकार 💠 नही होता, चाहे कुछ भी हो जाये इस दुनिया 🌎 में, लेकिन दोबारा किसी से सच्चा प्यार 🌹 नही होता।
हम पीना 🚰 चाहते हैं उनकी निगाहों 👁️ से, हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों♥️ में, हम चलना चाहते हैं उनकी राहों 🚵 में, हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों 💑 में।
पहली मोहब्बत में दिल 🧡 जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो लेकिन दिल 💕 उसी को चुनता है।
काश एक दिन 📅 ऐसा भी आये हम दोनों एक दुज़े में समा 🎊 जायें, सिर्फ एक तुम 😻 हों और एक हम हों और वक्त ▶️ ठहर जायें।
- Dil Shayari
- Jakhmi Dil Shayari
- Prem Shayari
- दर्द भरे स्टेटस 2 लाइन
- Dard Bhare Messages
- दिल से खेलने वाली शायरी
- अपनेपन का एहसास शायरी
- शायरी दिल से दिल तक
- दिल की तड़प शायरी हिंदी तस्वीरें
- पत्थर दिल शायरी इन हिंदी
- Galti Ka Ehsaas Shayari
- Sad Status
- Sad Boys Status
- Sadness Status
- Sad One Line Status In Hindi
- Sad 2 Line Shayari in Hindi
- Mood Off Status
- Emotional Status In Hindi
- Mood Off Shayari
- Love Status
- Sadness Status OF Love
- Sad Feeling Shayari
- Sadness Status OF Love
- 4 Line Shayari On Life in Hindi
- Heart Touching Status in Hindi True Life