Rose Day Shayari वैलेंटाइन्स डे का पहला दिन रोज डे होता है रोज डे शायरी 2021 गुलाब का फूल देकर अपने साथी को बता सके वो उनसे कितना प्यार करते हैं गुलाब शायरी हिंदी प्यार में जब दिया जाता है गुलाब हाय रे तो दिल शर्माकर होता लाल। और ब्रेकअप में जब दिया जाता थप्पड़ तो हाय रे गाल पीटकर लाल। सो प्यार में गुलाब देकर नहीं Rose Day Shayari 2021 Hindi Me
Rose Day Shayari In Hindi 2021
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको. { Happy Rose Day }
जिसे पाया ना जा सके वो जबाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम – Happy Rose Day
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है ना गुलाब सा है ना काँटों सा,
दोस्ती का रिस्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे,
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे आखरी दम तक. चला जा SMS गुलाब बन के,
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पूछे Happy Rose Day
चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास | Happy Rose Day
दिलों को जो मदहोश कर दे
खुशबू वो गुलाब की है
जो देखते ही मेरे आंखों में बस गयी
तस्वीर वो आपकी है Happy Rose Day
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है हैप्पी रोज डे
देखूं तुम्हें तो कुछ कहने का दिल करता है,
पर बात कुछ ऐसी है कि कहते डर लगता है,
मिले न मिले पल ये दोबारा इसलिए कह देता हूं,
दिल में हो तुम और सिर्फ तेरी मौजूदगी में ही ये धड़कता है। हैप्पी रोज डे
गुलाब शायरी हिंदी
- चाहकर इजहार हो जरूरी तो नहीं,
अल्फाजों में ही इकरार हो जरूरी तो नहीं,
यूं ही समझ लेना जज्बातों को तुम मेरे,
हाथों में आकर गुलाब दूं जरूरी तो नहीं। हैप्पी रोज डे - आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे हैप्पी रोज डे - मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये | - तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम – हैप्पी रोज डे - आपके होंठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहें.
हैप्पी रोज डे ( हैप्पी रोज डे )
रोज डे शायरी
- दिल से रिश्ता है तुमसे
इसे दिखावा ना समझो
मेरा दिया गुलाब मेरा प्रेम है
इसे तुम बहकावा ना समझो – हैप्पी रोज डे - बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया… हैप्पी रोज डे - फ़िजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फ़िरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day ) - अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो
क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है हैप्पी रोज़ डे
- Propose Day Shayari
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- Chocolate Day Shayari
- Teddy Day Shayari
- Promise Day Shayari
- Hug Day Shayari
- kiss day shayari
- Valentine Day Shayari
- Shayari For Hindi
- Hindi Shayari
- FB Shayari In Hindi
- Love Friendship Shayari
- Love Good Night Shayari
- Life Shayari
- जोशीली शायरी
- हिंदी में रोमांटिक शायरी
- मोहब्बत शायरी 2 line
- हिंदी शेर-ओ-शायरी
10 Responses
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]
[…] Rose Day Shayari […]