Romantic shayari HI Read Also हिंदी में रोमांटिक शायरी your feeling with Shayari Moment hindi for boyfriend, girlfriend and many more. Romantic shayari तड़प शायरी हिंदी. 2021
“हाथों की लकीरों मैं किस्मत होती है
मिलना और भूल जाना लोगो की फितरत होती है,
बिखरता तो हर कोई है दर्द में,
मगर गम भुलाना इंसान की जरुरत होती है.”
मेरी मोहब्बत सच्ची थी इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफ़ाई भी सच्ची है तो अब यादों में मत आना..
हिचक़ियों से एक बात का पता चलता है
कि कोई हमें याद तो करता है
बात ना करे तो कोई गम नहीं
पर कोई आज भी हम पर अपने कुछ लम्हें बर्बाद तो करता है
हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने!
आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने!
हमें ज़िन्दगी तो दी किसी और ने!
पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने!
जिन्दगी मै किसी का साथ काफी है
कन्धे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास कुछ फ़र्क नही पडता
अपनो का तो सिर्फ एहसास काफी है
बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना..
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता…!
कोई हालात नही समझता ,
तो कोई जज्बात नही समझता..
कोई कोरा पन्ना पढ़ लेता है ,
तो कोई पूरी किताब नही समझता
प्यार मै कोइ तो दील तोड देता है।
दोस्ती मेँ कोइ तो भरोसा तोड देता है।
जीन्दगी जीना तो कोइ गुलाब से सीखे।
जो खुद टुट कर दो दीलो को जोड देता हैँ.
Romantic Shayari In Hindi
खफा रहने का शौक भी पूरा कर लो तुम,
लगता है तुम्हे हम ज़िंदा अच्छे नहीं लगते…..
ना उसने मुड़कर देखा ना हमने पलटकर आवाज दी…!
एक अजीब सा वक़्त था जिसने हम दोनों को पत्थर बना दिया….!!!!
लत ऐसी लगी है कि तेरा नशा मुझसे छोड़ा नहीं जाता,
हकीम भी कह रहा है कि इक बूँद इश्क भी अब जानलेवा है……!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है;
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है;
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी;
हमसफर उनका कोई और होता है!
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है…
जिंदगी दो दिन की है,
एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन आप के खिलाफ,
जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
जगाया उन्होंने ऐसा के अब तक सो न सके;
रुलाया उन्होंने ने फिर भी हम रो न सके;
न जाने क्या बात थी उन में;
जो अब तक हम किसी के भी न हो सके।
कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।
इस मतलबी दुनिया का, बस यही तोहफा है …….
खूब लुटाया अपनों में अपनापन फिर भी…
जाने क्यों लोग खफा हैं …!!!
तेरी आवाज तेरे रुप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन मेरे दिल की जान है,
न सुनूं जिस रोज तेरी बातें,
लगता है उस रोज यह जिस्म ही बेजान है।
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का,
कि जियो और जीना सिखा दो…..
एक दिल मेरे दिल को ज़ख्म दे गया
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया
लाख़ों फूलों में से एक फूल चुना हमने
जो काँटों से भी गेहरी चुभन दे गया…
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं,
हमसफ़र नहीं.
बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना..
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता…!
कोई हालात नही समझता ,
तो कोई जज्बात नही समझता..
कोई कोरा पन्ना पढ़ लेता है ,
तो कोई पूरी किताब नही समझता
हजारों जवाबों से अच्छी है
खामोशी ना जाने कितने सवालों की आबरु रखती है
तेरी अकड़ ने छीन लिया तेरा सब कुछ तुझसे
और तू अभी अपनी किस्मत को कोस रही है
मुझे शतरंज खेलना तो नहीं आता
हां मगर दुनिया की चाल समझना अपनी बरसों की फितरत है
तरसती नज़रो ने हर पल आपका दीदार माँगा,
जैसे अमावस ने हर रात एक चाँद को माँगा,
रूठ गया वो खुदा भी हमसे,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपका साथ माँगा.
महफील भी रोयेगी, हर दिल भी रोयेगा ,
ङुबी जो मेरी कस्ती तो साहील भी रोयेगा ;
हम इतना प्यार बीखेर देगे इस दुनीया मे के,
मेरी मौत पे मेरा कातील भी रोयेगा..
सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए;
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
“दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर आप हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आंखों का पानी बनकर।
दर्द-ऐ-दिल की दावा चाहता हूँ,
तन्हाई में अश्क़ बहाना चाहता हूँ,
सुकून मिलता है ज़माने को,
जब महफ़िल में शायरी सुनाता हूँ,
होश जब आता है मुझे, ऐ खुदा,
खुद में बेहोश होना चाहता हूँ,
जिंदगी से तो मौत बेहतर है,
तुझे जिंदगी लौटना चाहता हूँ…!!!
Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend
तस्वीर का रुख तस्वीर का रुख एक नहीं दूसरा भी है;
खैरात जो देता है वही लूटता भी है;
ईमान को अब लेके किधर जाइयेगा आप;
बेकार है ये चीज कोई पूछता भी है;
बाज़ार चले आये वफ़ा भी, ख़ुलूस भी;
अब घर में बचा क्या है कोई सोचता भी है;
वैसे तो ज़माने के बहुत तीर खाये हैं;
पर इनमें कोई तीर है जो फूल सा भी है;
इस दिल ने भी फ़ितरत किसी बच्चे सी पाई है;
पहले जिसे खो दे उसे फिर ढूँढता भी है।
एक आरज़ू सी दिल मैं अक्सर छुपाये फिरता हूँ …
प्यार करता हूँ तुझ से , पर कहने से डरता हूँ …
नाराज़ ना हो जाओ कहीं मेरी गुस्ताखी से तुम ….
इसलिए खामोश रह कर भी ,
तेरी धड़कन को सुना करता हूँ
“हंसी ने लबों पर थ्रिकराना छोड दिया ख्बाबों ने सपनों में आना छोड दिया
नहीं आती अब तो हिचकीया भी शायद आपने भी याद करना छोड’ दिया ”
भुला ना पाओगी मेरा साथ
तुम चाहे जितना आउंगा याद
तुम्हें ख्वाब-ओ-खयालों मे उतना शायद
बिछड के चाहत और वासिक़ होती है
यकीन ना आए तो कर के देख ये भी फितना
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे……
मोहब्बत नहीं है कोई किताबों की बाते!
समझोगे जब रो कर कुछ काटोगे रातें!
जो चोरी हो गया तो पता चला दिल था हमारा!
करते थे हम भी कभी किताबों की बाते!
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
कभी किसी से प्यार मत करना!
हो जाये तो इंकार मत करना!
चल सको तो चलना उस राह पर!
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना!
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो;
मैं खुद लौट जाउंगा मुझे नाकाम होने दो;
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते हो क्यों;
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो!
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
अज भी इंतजार है तेरे आने का
एक हसीन पल की ज़रूरत है हमें;
बीते हुए कल की ज़रूरत है हमें;
सारा ज़माना रूठ गया है हमसे;
जो कभी ना रूठे ऐसे एडमिन की ज़रूरत है हमें।.
दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है जैसे खुल के जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों का,
वो लम्हें बिताए ज़माना हो गया………!!!
दोस्ती कि वजा नही होती,
दोस्ती कि सज़ा नही होती,
यारी में होती हे इमान्दारी,
यारी में दुनियदारी नही होती,
यार जान से प्यारा होता हे,
यार से जान प्यारी नही होती.
दिल से दिल कभी जुदा नही होते,
यू ही हम किसी पे फिदा नही होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता हे,
क्यू की दोस्त कभी बेवफा नही होते.
प्यार करते हैं तुमसे कितना दिखा ना सके;
तुम क्या हो हमारे लिए कभी बता ना सके;
तुम साथ नहीं हो फिर भी;
तुम्हारी याद को कभी हम भुला ना सके।
इश्क है या इबादत,,,
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता…!!!
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है…
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं…
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है…
महसुस कर के देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है……..
लौट आता मै वापस तेरे पास…
मगर क्या फायदा…??
न तेरे दिल में मेरे लिए मोहब्बत रही,
न तुझे मेरी मोहब्बत की ज़रूरत रही..
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है;
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है;
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर;
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना ही इश्क़ है।
All Lines are Awesome
Nice Quotes & Poetry
Visit Our Site For Review- Attitude Shayari