350+प्यार में धोखा बेवफा शायरी Status Quotes ]टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता, इश्क़🧡 में मरीज को आराम नहीं आता, ये बेवफा😔 दिल💔 तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता, के टुटा हुआ दिल💔 किसी के काम नहीं आता तोड़ा कुछ इस अदा से रिश्ता👫 उसने की, सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे…
प्यार में धोखा बेवफा शायरी
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़🧡 में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा😔 दिल💔 तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
के टुटा हुआ दिल💔 किसी के काम नहीं आता
झूठ बोलकर भरोसा✊ तोड़ने से अच्छा है,
सच बोलकर रिश्ता👫 तोड़ लिया जाए,
रिश्ता👫 फिर जुड़ जाएगा,
भरोसा✊ कभी नहीं जुड़ता…
हमने भी कभी प्यार❤️ किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल💔 टूट कर रह गया जब उसने कहा,
अरे मैंने तो मज़ाक किया था…
इतने बुरे😈 ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें, 😒
तेरे अपने फैसले पर एक दिन☝️ तुझे भी अफसोस होगा…
😐
कभी ग़म तो कभी तन्हाई🚶♂️ मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई😔 मार गयी
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया…
सिर्फ दिल💔 टूटा है,
धड़कनों💗 में रवानी अभी बाकी है…😑
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ😕
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है….
😐😞
प्यार में धोखा बेवफा शायरी 2022
तोड़ा कुछ इस अदा से रिश्ता👫 उसने की,
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे…
उन्हों ने अपने लबों से लगाया और छोड़ दिया,
वे बोले इतना ज़हर काफी है तेरी कतरा कतरा मौत के लिए
नादान हो जो खोकर भी पाने की, कोशिश करते हो,
क्या कभी गुजरे वक्त को, वापस आते देखा है
तुम बंद कर लो चाहे दरवाजे दिल💔 के
सारे हम दिल💔 में उतर जाएंगे कलम के सहारे…
बदल जाते है वो लोग भी वक़्त⌛️ की तरह
जिन्हे हम हद से ज़्यादा वक़्त⌛️ देते है…
मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद
आज वो भी बेवफा😔 हो गए शायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद
दर्द तो ऐसे पीछे पड़ा है मेरे जैसे,
मैं उसकी पहली मोहब्बत💘 हूँ…
कभी किसी से
टाइमपास वाला प्यार❤️ मत करो,
वो भी इंसान है, उसे भी दर्द होता है…
इस दौर के लोगो में वफा💑 ढूँढ रहे हो…
बड़े नादान हो साहिब,
ज़हर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो…
Best प्यार में धोखा बेवफा शायरी
इतना भी ना चाहो किसी को वो चला जाए,
और ज़िन्दगी बेरंग, बोझिल और गुमनाम हो जाए
#तमाशा बना के रखा है लोगो ने👉 प्यार का,
पहले #करीब आते है #प्यार💑 जताते है और फिर बिना कसूर #छोड़ कर 😭चले जाते हैं !!
मुझे #खामोश😷 देखकर इतना हैरान क्यों होते हो 😦#दोस्तों,
कुछ नहीं हुआ है बस #भरोसा😫 करके धोखा खाया हैं !!
#कमाल का शख्स🙍♂️ था वो..
जिसने #जिंदगी तबाह😫 कर दी,
राज की बात है,🗣
#दिल❤️️ उससे आज भी #खफ़ा नही !!
मेरी #कहानी📖 बस इतनी सी है की अपनी #ख़ुशी😨 की खातिर मुझे छोड़ दिया🤔 उसने !!
तू बेवफ़ा 💔 है, तो ले एक बुरी खबर 🗞 सुन ले, कि इन्तेज़ार 🙋 मेरा कोई 👰 दूसरा भी करता है…
अगर तू 👧 पत्थर है तो फिर, मेरा 👦 ठोकर खाना 💔 जरूरी है..
जिसे ऑनलाइन देख देखकर 👀 मन बार बार दु:खी 😞 हों,
उसे तुरंत ब्लॉक 🚫 कर देना चाहिए !!
आज मैं 👦अकेला हूँ तो क्या ❣ हुआ,
एक दिन 👸 उसको भी 👲 मेरे बिना सब सुना सा 😥 लगेगा !!
मालूम 💘 है कि ये ख्वाब 😴 झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी है,
मगर जिंदा रहने के 👫 लिए कुछ गलतफहमियां 🙇 जरूरी हैं ‼
बेनाम 🤐 ही रख ले अपना 👫 रिश्ता,
नाम देंगे तो दुनिया 🌏 बदनाम कर देगी ।।
अब हम 👦 फिर ना मिलेंगे, ढूंढते रहना,
तेरे दर्द 💔 का अब ये असर आखिरी है ।।
तुमसे 👱 मिलने 👫 के बाद अब एक ही डर 😰 सताता है मुझे,
कहीं तुम मजबूरियों 😣 का नाम देकर दूर 🌏 ना हो जाओ..
हमको 👦 इतना बुरा भी ना ❌ समझो तुम,
दर्द लिखने 🖊 की आदत है 👉 देने की नहीं !!
याद 🤔 रखना भी हिम्मत 💪 का काम है,
क्यूँकी भूल ❗️ जाना तो आजकल आम है !!
प्यार में धोखा बेवफा शायरी Status
वो लोग 👫 अक़्सर 🚶 बदल जाते हैं,
जिन 😭 को हद से ज़्यादा प्यार, इज़्ज़त 🙏 और वक़्त ⏰ दिया जाए..
बड़े दिनों बाद देखा 👁 उन्हें,
दिल ❤️️ भरा नहीं, बस आँखे भर आई.
किसी 😣 को इस कदर 😕 भी टूट कर मत ❌ चाहो की,
एक दिन उसकी चाहत में ही टूट 💔 जाओ..
इश्क़ ❤️️ सिर्फ़ मुझे 👦 हुआ था,
उसे 👩 तो कुछ पल का नशा हुआ था ।
सुना हैं दिल ❤️️ से याद करो तो 👉 खुदा भी आ जाता हैं,
हमने 👤 तो साँसों को भी दाँव पे लगा दिया फिर भी 😞 अकेले रहे ।।
Dekha 👁 दी है औकात जिन्हें हम Apna मानते थे
वो Hi निकले बेवफा💔 जिन्हें Sabse🌏 करीब 😍मानते थे.
जमाने से डर 😖 नही ☝ लगता साहब,
मोहब्बत ❤ से अब डर 😖 लगने लगा है..
ये बेवफा😔 वफा💑 की कीमत क्या जाने
ये बेवफा😔 गम-ए-मोहब्बत💘 क्या जाने
जिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफर
वो भला प्यार❤️ की कीमत क्या जाने
कैसी मोहब्बत💘 है तेरी
महफ़िल में मिले, तो अंजान कह दिया
तन्हा🚶♂️ जो मिले, तो जान कह दिया…
काश कैद कर ले वो पागल,
मुझे अपनी डायरी में…
जिसका नाम छिपा होता है
मेरी हर शायरी में…
कोई प्यार❤️ में दिल💔 तोड़ देता है
तो कोई भरोसा✊ तोड़ देता है
कुछ सीखना है तो उस गुलाब🥀 से सीखे
जो खुद टूट के दो दिलों💔 को जोड़ देता है…
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ😑
सबक़ तो मिल गया…
🙁
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार❤️ पाने को,
बेवफा😔 बनकर तुम तो मशहूर हो गए
मत पूछो दोस्तों ये इश्क़🧡 कैसा होता है,
जो रुलाता😢 है ना
उसके ही गले लग के रोने को जी चाहता है…
उदास हूँ पर नाराज नहीं,
तेरे दिल💔 में हूँ पर तेरे पास नहीं,
सब कुछ है मेरे पास
बस तेरे जैसा कोई ख़ास नहीं…
वफ़ा निभा के वो हमे कुछ दे ना सके
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा😔 हुए
रात🌙 करवट लेते लेते बीत जाती है
ना आंशु सोने देते हैं ना याद उनकी
मैंने भी किसी से प्यार❤️ किया था,
उनकी रहो में इंतजार किया था,
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें,
कसूर उनका नहीं मेरा ही था,
जो एक बेवफा😔 से प्यार❤️ किया था
- Jakhmi Dil Shayari
- दर्द में मुस्कराने शायरी
- अपना दर्द शायरी
- जबरदस्त बेवफाई शायरी
- Dukh Bhari Shayari
- Sadness Shayari Hindi
- प्यार वाली गम भरी शायरी
- Life Shayari
- टूटे हुए रिश्ते पर शायरी
- समझ से बाहर शायरी
- रिश्ते निभाने पर शायरी
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- बीते हुए पल शायरी
- ताने मारने वाली शायरी
- जबरदस्त बेवफाई शायरी
- Judai Shayari
- अपनों से बिछड़ने की शायरी