पहली प्यार की शायरी Status Quotes SMS Pehli Pyar Ki Shayari With Image Shayari Photo Best New Latest 2022 Share Whatsapp Facebook Instagram Hindi Shayari
पहली प्यार की शायरी
💘हम वो है जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते है तुझसे मोहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते है !!💘
💘बेइंतेहा खूबसूरती और भोली भाली अदा लगता है खुदा ने कातिल बना कर भेजा है !!💘
💘सुनो अपना ख्याल रखना और ख्यालों में मुझे रखना !!💘
💘जब से तुझ पे वारी है जिंदगी ना हम जिंदगी के है ना हमारी जिंदगी !!💘
💘मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे बारिश की बूँद भी अगर उन्हें छू ले तो दिल में आग लग जाती है !!💘
💘कैसी पहचान बनाई है तूने अपनी नाम तेरा आने पर भी लोग याद मुझे करते है !!💘
💘तुमने होठों में समुन्दर क्या समेटा सारा शहर पानी का प्यासा हो गया !!💘
💘तेरी महफ़िल से उठे तो किसी को खबर तक ना थी तेरा मुड़-मुड़कर देखना हमें बदनाम कर गया !!💘
💘बाहों मे भरकर पूछा था उन्होने की कौन सा रंग लगाउँ तुम्हे मैंने भी कह दिया की मुझे सिर्फ़ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है !!💘
💘मैंने तो बस तुझसे बेइंतहा मोहब्बत की है ना तुझे पाने के बारे में सोचा ना खोने के बारे में !!💘
💘देखा था जिसे मैंने कोई और था शायद वो कौन है जिस से तेरी सूरत नहीं मिलती !!💘
💘तू मेरी आंखों में झांक के तो देख पगली कैसे कैसे प्लान बना के बैठा हूँ तुझे पाने के लिए !!💘
💘जब वो नाराज होती है तब मुझे दुनिया की सबसे महेंगी चीज उसकी मुस्कान लगती है !!💘
💘तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना !!💘
💘तुम आँखों की पलकों जैसे हो गए हो की मिले बिना सुकून ही नहीं आता !!💘
💘दिल पर हाथ रखो और कुछ देर रहने दो मुझे महसूस करो और अपने पास ही रहने दो !!💘
💘उसने भेज दी मुस्कुराती तस्वीर मुझको समझ नहीं आता की देखता ही रहूँ या चूमता रहूँ !!💘
💘दिखाने के लिये तो हम भी बना सकते है ताजमहल मगर मुमताज को मरने दे, हम वो शाहजहाँ नहीं !!💘
💘तुम दुआ के वक़्त जरा मुझे भी बुला लेना दोनों मिलकर एक दूसरे को मांग लेंगे !!💘
💘ए दिल जरा धीरे से धड़कना कहीं चोट ना लग जाए उसे जो इस दिल में रहता है !!💘
💘आओ ले चले इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे, फिर कोई मीरा दिवानी बने !!💘
💘तेरी मुस्कान से ही लौट आती है मेरी मुस्कान तो मेरी मुस्कान के लिए ही मुस्कुरा दिया कर !!💘
💘देख कर चाँद को समँदर भी हिल जाता है उन पर क्या गुज़रती होगी जिनकी बाँहों में चाँद होता है !!💘
💘ये सोचकर की शायद वो खिड़की से झाँक ले उसकी गली के बच्चे आपस में लड़ा दिए मैंने !!💘
💘छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम !!💘
💘तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं !!💘
💘नतीजा एक सा निकला दिमाग और दिल का की दोनों हार गए तुम्हारे इश्क में !!💘
💘मुझे मेरे कल की फिकर तो आज भी नहीं है मगर तुझे पाने की ख्वाहिश तो जन्नत तक रहेगी !!💘
😍😍💑😊😍तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता। लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता😍😍💑😊😍
💘मिला था एक दिल जो तुमको दे दिया हजारों भी होते तो तेरे लिए होते !!💘
💘ये अदाएं, ये मुस्कुराहट और ये मस्त निगाहें नक़ाब ओढ़ लीजिये, कहीं हम उजड़ ना जाए !!💘
💘सुनो आज मौसम कुछ खुशनुमा सा है कहीं तुमने हवाओं को चूम तो नहीं लिया !!💘
💘अब तो शायद ही कोई मुझसे प्यार करें मेरी आँखों में साफ़ नजर आने लगी हो तुम !!💘
💘जन्नत की परवाह तो उन्हे होती है जिन्होने जन्नत नहीं देखी मेरी जन्नत तो तुमसे शुरू और तुम्ही पर खत्म होती है !!💘
- Ek Tarfa Pyar Shayari
- लव स्टोरी शायरी
- शायरी लव रोमांटिक
- प्यार शुरू करने की शायरी
- दो प्यार करने वालों की शायरी
- 😍 लव शायरियां
- प्यार बढ़ाने वाली शायरी
- मोहब्बत का एहसास शायरी
- Romantic shayari
- Girl Impress Shayari In Hindi
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- मन नहीं लगता शायरी
- Faiz Ahmad Faiz Shayari
- Judai Shayari
- Love Shayari Photo HD Download