55+ Matlabi Duniya Status ! मतलबी दुनिया स्टेटस Shayari SMS Quotes 2022 ! मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा, मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता, तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन !
Matlabi Duniya Status In Hindi
पहले मैंने सोचा के दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा के दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आज़माया तो देखा के दुनिया तो केवल मतलब से चलती है|
जब किसी को आपकी जरूरत ख़तम हो जाती है तो उनका बोलने का तरीका भी बदल जाता है।
जिनको कभी हमने चलना सिखाया था आज वही हमारे पैर काट रहे है|
इस मतलबी दुनिया में अपनापन केवल एक दिखावा है सबको धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
ये दुनिया इतनी मतलबी है कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो वरना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे|
इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है, जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है।
मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता।
कड़वा है मगर सच है- आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं, जरुरत के लिए प्यार करते हैं, जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।
सब मतलबी है : आज की मतलबी दुनिया में कौन किसे दिल में जगह देता है, यहां तक के पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है।
मतलबी दुनिया है, फरेबी हैं लोग यहां, इंसानियत खो गयी है, अपनों की परवाह कहाँ
वक़्त कहाँ है किसी के पास, जब तक मतलब न हो ख़ास..
मतलबी दुनिया स्टेटस
ये कलयुग नहीं, मतलबी युग चल रहा है।
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं।
यूं ही बढ़ रही हैं ख्वाहिशें मेरी, ये पत्थरों की दुनिया है, यहां पिघलने वाला कोई नहीं|
आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।
इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब, ये शहर नहीं है भरोसे का, हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे, इसने तोडा है दिल कई गरीबों का|
आज के इस मतलबी युग में अकेला चलना सीख लो, जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ होगा|
मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा, मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता, तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन देगा।
Matlabi Duniya Status Shayari
दुनिया का पहला उसूल है- जब तक काम है तब तक राम राम है, उसके बाद न दुआ न सलाम है।
ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता हैं उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।
ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता हैं उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।
मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा, मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता, तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन
दुनिया की बात तो दूर समुन्दर भी इतना मतलबी है, ये जान लेकर लहरों से कहता है इसे किनारे पर लगा दो।
मजबूत से मजबूत लोहा भी टूट जाता है, कई झूठे इकठे हो जाएँ तो सच भी टूट जाता है।
इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।
Matlabi Duniya Status 2022
ज़िन्दगी में जो भी मिला एक सबक दे गया, यहां तो हर शख्स मतलबी निकला।
आज के जमाने में सबसे बड़ा गुरु ठोकर है, खाते रहो और सीखते रहो।
दुनिया इंसान की अच्छाई पर हमेशा चुप रहती है, बात अगर बुराई की हो तो गूंगे भी बोलने लगते हैं।
दुनिया में सब बड़े दुखी ह्रदय से कहते हैं के इस दुनिया में कोई किसी का नहीं, मगर कभी खुद ये नहीं सोचते के वो किसके हैं।
सफल होना है तो फैसले करना सीखो, तुम डरते रहोगे तो तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और करता रहेगा
दुनिया की दिक्कत और भी है के अगर कोई ज्यादा अच्छा है तो वो क्यों है?
दुनिया इतनी मतलबी है के आपको इस्तेमाल करने के बाद, आपको ही पीछे छोड़ जायेगी।
इस कदर रफ़्तार तेज़ है ज़िन्दगी की, सुबह का दर्द शाम तक पुराना हो जाता है।
Matlabi Duniya Status For Hindi
अपनों के साथ वक़्त का पता ही नहीं चलता, पर वक़्त के साथ अपनों का पता चल जाता है।
हमेशा याद रखना जो कड़वा और सच बोलता है, वो मतलबी दोस्त नहीं होता है
दुनिया में अब ये हाल हो चुका है की किसी का हाल भी पूछो तो वो सोचता है की कोई काम होगा|
मतलबी दोस्त, की पहचान तो आपके बुरे वक्त मैं होती है,
जब वो आपको आपकी गलतियां गिनवाने लग जाते
जिसपे सबसे ज्यादा विश्वास होता है जब वहीं धोखा देता है,
तो पूरी दुनिया मतलबी लगने लगती है.
मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है
बुरा लगे या भला तुम्हे भाई,
अब मतलबी दोस्तों से दूर रहता हूँ.
थक चुका हूँ मैं: मतलबी दुनिया से,
नकली दोस्तों से और झूठ से।
Matlabi Duniya Status
मतलबी Dost की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात
कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,
कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है
कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है,
उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं।
अगर आप मतलबी और विश्वासघाती हो,
तो आप कभी खुश नहीं रह सकते।
उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं..
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं।
कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।
आजकल तो प्यार भी मतलबी है,
पूरी दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है।
अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है,
लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है।
दोनों के फर्क को समझिए
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है
मतलबी लोग की फितरत है की …..
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें
- Matlabi Shayari
- झूठे लोग शायरी
- मिलने की तड़प शायरी
- चालाक लोग शायरी
- अकेलापन शायरी
- दिल को चुभ जाने वाली शायरी
- अपनों से बिछड़ने की शायरी
- बात करने का हुनर शायरी
- जीवन की गहराई पर शायरी
- घमंड तोड़ने वाली शायरी
- बिना गलती की सजा शायरी
- दिल टूट गया शायरी
- नाराजगी दूर करने वाली शायरी
- कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी