मंच संचालन के लिए चुटकुले घुट कर सब जीते आये, भूल गये आजादी को ! Manch Sanchalan Ke Liye Chutkule लाल किले से दो संदेशा, भारत की आबादी को !! आजादी का असली मतलब, याद दिला दो मोदी जी ! 26 जनवरी पर भारत को, गणतंत्र बना दो मोदी जी !! आज भी मेरे देश के बच्चे, भूखे ही सो जाते हैं ! माँ का झूठा दिलासा लेकर, सपनों में खो जाते हैं !!
मंच संचालन के लिए चुटकुले
तैरना है तो समंदर में तेरो,
नदी नालों में क्या रखा है…
प्यार करना हो तो वतन से करो,
बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है…
आप सभी को गणराज्य दिन की शुभकामनाये
यह बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
ऐ मेरे देश के नेताओ
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेक काम कर दो
अपनी प्रॉपर्टी का एक छोटा सा हिस्सा
मुझ जैसे गरीब के नाम कर दो
बोलो नेताजी की जय भारत माता की जय
अलग है भाषा, धरम जात
और प्रांत, बेश, परिवेश…
परंतु
हम सबका है एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
ɦǟքքʏ 26 ʝǟռʊǟʀʏ
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
अगर मुझसे सच्चा प्यार है
तो मुझ पर एक एहसान कर दो
अपने नेता बाप से कहकर मेरे देश की झोली
कुछ करोड़ो रुपयों से भर दो
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
कौन कहता है की मुझे देश से प्यार नहीं
अगर ना होता तो आज के दिन यु ना सजता
और तुम जैसे कंजरो को
हैप्पी रिपब्लिक डे का मेसेज ना भेजता
जय हिन्द जय भारत
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो सिर्फ एक बात का #गर्व हैं, , मैं “भारत” का हूँ और “भारत” मेरा है
गणतंत्र दिवस का नारा है
भारत देश हमारा है
इतनी आबादी बढ़ गई मगर
अपना सलमान अभी भी कुंवारा है
हैप्पी गणतंत्र दिवस
1 Response
[…] मंच संचालन के लिए चुटकुले […]