😍 लव शायरियां | Love Shayariya 2021 गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड शायरी विथ इमेजेज फोटोज डाउनलोड नई शायरी तन्हाई लव शायरियां फेसबुक पे शेयर करने वाली शायरी लव 😍
😍 लव शायरियां
तन्हाई ने फिर एक कसक दी है
चाहूँ तेरी बाहों में सिमट जाना
ख़्वाबों ने तेरी फिर कसक दी है । 😍

11.यूँ तो तमन्नाएं दिल में ना थी हमें लेकिन, 12.बेहतर से बेहतर की तलाश करो, 13.जब टूटने लगे हौंसला तो बस यही याद रखना, 14.थक जाते हैं ख्यालात भी ज़हन मे आ आ कर मेरे कहते हैं 15.उन्हें ये शिकायत है हमसे कि हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है, 16.कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ।
मैं उर्दू में ग़ज़ल कहता हूँ 😍
हिन्दी मुस्कुराती है
तभी जा कर कहीं माँ-बाप को कुछ चैन पड़ता है
चमन में सुबह का मंज़र बड़ा दिलचस्प होता है
कली जब सो के उठती है
तो तितली मुस्कुराती है
मसायल से घिरी रहती है 😍
फिर भी मुस्कुराती है बड़ा गहरा तअल्लुक़ है
सियासत से तबाही का कोई भी शहर जलता है
तो दिल्ली मुस्कुराती है.
कली-कली तड़प उठी है
सिसकियाँ लेकर तमाशा देख रहे थे
जो डूब जाने का मेरे मेरी तलाश में निकले है
देखो कश्तिया लेकर !!
रिश्ता नहीं रखा मैं खुद तन्हा रहा 😍
पर दिल को तन्हा नहीं रखा तुम्हारी चाहतों के फूल
तो महफूज रखे हैं तुम्हारी नफरतों की पीड़ को जिंदा नहीं रखा !!
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर
एक कैद परिंदे ने ये कहा हमसे
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर !!
मै भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अन्दर एक ज़माना है……….!!
दिन रात जलने वाले एक परवाने की..
मैंने सोचा कौन होगा ये सिरफिरा.. 😍
*देखा तो ऊँगली मेरी तरफ थी सारे ज़माने की…..
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक़ बन बैठे,
बंदगी तो खुदा की भी करते थे लेकिन,
ना जाने क्यों हम काफ़िर बन बैठे. _____ 😍
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, 😍
टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो. _____
बिना मेहनत के कभी तख्तो-ताज हासिल नहीं होते,
ढूंढ लेना अंधेरों में भी तुम मंज़िल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते. ____
मुझसे …. “कमबख्त कितना प्यार है तुझे उससे”
नासमझ है वो क्या जाने हमें तो हर चेहरे मेँ वो ही नजर आते है..
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हकीक़त तो ये है. 😍
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ…!!
4 Responses
[…] लव शायरियां […]
[…] लव शायरियां […]
[…] लव शायरियां […]
[…] लव शायरियां […]