लव प्रपोज शायरी Love Propose Shayari Status 2022 Quotes Propose Messages In Hindi For Whatsapp Facebook Share On लव प्रपोज शायरी With Images Photos Best New Latest 2021 Shayari Collection Girlfriend Boyfriend
लव प्रपोज शायरी
चाहत बन गये हो तुम कि आदत बन गये हो तुम
हर सांस में यू आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
मेरी हर खुशी का रास्ता, तुझसे होकर गुजरता है..!!
अब ये मत पुछना मेरे क्या लगते हो तुम
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो नहो इसलिए जब भी मिलू
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो, उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो, अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो !
लव प्रपोज शायरी
जानते हो मेरी ख्वाहिश को तो इतने मजबूर क्यों हो,
पाना चाहते हो तुम मुझ को फिर इतने दूर क्यों हो.
इक उम्र लुटा दी है उसने, जाग कर मेरे सिरहाने,
किया जीवन नाम उसके, कर्ज उतरे इसी बहाने. मेरा दिल इक दीया,
तुम इसकी बाती प्रिये,
कहाँ मिलेगा तुम्हें, मुझसा जीवनसाथी प्रिये.
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो जैसे दो जिस्म एक परछाई हो.
जब से आये हो तुम मेरी जिन्दगी में, हमें ख़ुशी बेपनाह मिली हैं,
तुमसे मोहब्बत हद से ज्यादा और जीने की वजह मिली है.
आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं.
ओ मेरे जीवन साथी, मेरा जीवन तेरा है, तेरे जीवन पर हक बस मेरा है,
तेरी हर ख़ुशी मुझसे हो, मेरे गम में बस साथ तेरा हो.
कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है,
कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं.
लव प्रपोज शायरी Hindi
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी, हर दुआ में माँगी है बस ख़ुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी.
हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है, कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है,
अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं, जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है.
तेरी आँखों में वो कशिश हैं, जो दिल को छू जाती है,
तेरी बातों में वो ख़ुशी है, जो मेरे रूह में समा जाती हैं
Love Propose Shayari 2 Line
इन धड़कनों में तुम्हें बसा लूँ, इन आँखों में तुम्हें सजा लूँ,
मेर दिल की आरजू हो तुम, इन साँसों में तुम्हें छुपा लूँ.
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह हर इक रूट में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं.
चाहत बन गये हो तुम, कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यूँ आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.
तुम क्या जानों कितना प्यार है तुमसे,
खुशियों का संसार है तुमसे, इस जीवन का आधार है तुमसे.
कह नहीं सकता कि कितना मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं,
तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है.
पल-पल के रिश्तें का वादा है आपसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको, जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे.
लव प्रपोज शायरी
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं, तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास पर तेरे जैसा कोई खास नहीं.
किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो, पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,
वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो, और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो.
खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे, करे तो कयामत तक जुदा न करे,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में, लेकिन जी भी तो नहीं पापा तन्हाई में.
इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वजह,
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ मेरा होना है बेवजह.
Love Propose Shayari
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है.
आप सिर्फ़ मेरी हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो, आपने हर गम में मुझको निखारा है,
आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूं लगा हजारों मुश्किलों के बावजूद ये जीवन कितना प्यारा है.
अपने होंठो💋 पर मेरा नाम सजा लो
दिल💖 के किसी कोने में छुपा लो
हम तो तुम्हें अपना मान चुके
तुम भी मुझे 😎अपना बना लो💑
- Proposing Shayari
- Propose Day Shayari
- Impress Shayari
- प्यार शुरू करने की शायरी
- दो प्यार करने वालों की शायरी
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- मोहब्बत का एहसास शायरी
- जोशीली शायरी
- हिंदी में रोमांटिक शायरी
- मोहब्बत शायरी 2 line
- हिंदी शेर-ओ-शायरी
- इत्तेफाक शायरी
- गुड नाईट किश शायरी
- लव शायरियां
- गुलाबी होठों पर शायरी
- Promise Day Shayari
- Valentine Day Shayari
- Love Shayari Photo HD Download
- First Love Shayari For Girlfriend in Hindi