Best Love Friendship Shayari In Hindi Shayari Dosti Love 2021 Friends Share Shayari On Love Much Shayari Status Friendship Shayari लव फ्रेंडशिप शायरी
Love Friendship Shayari In Hindi
“ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
वो “दोस्त”मेरी नजर में.
बहुत माएने रखते हैं
जो वक़्त आने पर मेरे सामने
“आइने” रखते हैं..
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना, खुद भी याद आते रहना,
मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही हैं मैं खुश हूँ
या नहीं , तुम मुस्कुराते रहना..
Love Friendship shayari Hindi
“तेरा एहसान हम कभी चुका नहीं सकते;
तू अगर माँगे जान तो इंकार कर नहीं सकते;
माना कि ज़िंदगी लेती है इम्तिहान बहुत;
तू अगर हो हमारे साथ तो हम कभी हार नहीं सकते।
मोहब्बत की आँधियो से टकराने में ही तो मज़ा हैं…!!
दोस्तो अगर मरना ही हैं तो मोहब्बत में क्यों नहीं.।
“मौसम को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं!
“जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते है!
Love Friendship shayari images
“क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं “दोस्त”
“क्यूँ गम को बाँट लेते हैं “दोस्त”
“न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है!
“फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं “दोस्त”
बिक रहा है पानी, पवन बिक न जाए ,
बिक गयी है धरती, गगन बिक न जाए
चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,
हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,
देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक जाये,
सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,
आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
डरता है मुर्दा , कि कफ़न बिक न जाए
Love Friendship shayari
आज आपके प्यार में कमी देखी;
चाँद की चांदनी में कुछ नमी देखी;
उदास होकर लौट आए हम;
जब महफ़िल आपकी गैरों से सजी देखी।
हमनें जब किया दर्द-ए-दिल बयां, तो शेर बन गया;
लोगों ने सुना तो वाह वाह किया, दर्द और बढ़ गया;
मोहब्बत की पाक रूह मेरे साँसों में है;
ख़त लिखा जब गम कम करने के लिए तो गम और बढ़ गया।
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते;
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते;
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है;
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
आँखों में रहा दिल में उतर कर ना देखा;
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर ना देखा;
पत्थर मुझे कहता है मुझे चाहने वाला;
मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर ना देखा।
दर्द की महफ़िल में एक शेयर हम भी अर्ज़ किया करते हैं;
न किसी से मरहम न, दुआओं कि उम्मीद किया करते हैं;
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं;
हम इन आँसुओं को एक चेहरे के लिए पिया करते हैं|
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है;
जिसका रास्ता बहुत खराब है;
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा;
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।
Love Friendship shayari Status
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं;
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं;
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए;
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।
दोस्ती सभी करते है ,मगर फर्क सिर्फ इतना है,कुछ दोस्ती निभाते है,कुछ आजमाते है !!
- 2 दोस्ती शायरी
- दोस्ती की कीमत शायरी
- लव शायरियां
- गुड नाईट दोस्ती शायरी
- shayari for friend in english
- Sad Dosti Shayari
- Love Friendship shayari
- दोस्त को खुश करने के लिए शायरी
- Promise Day Shayari
- Propose Day Shayari
- Chocolate Day Shayari
- Dosti Status In Hindi
- Funny Dosti Shayari
- Good Morning Dosti Shayari
- Friendship Quotes in Hindi The Best
- FB Shayari
- Life Shayari
- Rose Day Shayari
- हैप्पी बर्थडे भाई शायरी
- Teddy Day Shayari
11 Responses
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship shayari […]
[…] Love Friendship shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]
[…] Love Friendship Shayari […]