Best Love Dil Shayari लव दिल शायरी 2022 Status Quotes SMS Share On Whatsapp Facebook घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे; लहू-लहू था दिल मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
Love Dil Shayari
किसी के लिये किसी…….
की अहमियत खास होती है……
एक के दिल की चाबी …..
हमेशा दूसरे के पास होती है……
आँखों में इश्क़, लब पे ख़ामोशी;
अंदाज़ में इकरार, जिस्म में इंकार;
कहाँ जाएं मोहब्बत करने वाले;
एक तरफ जन्नत, दूसरी तरफ जहन्नुम।
दिल को आता है जब भी ख़याल उनका,
तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका.
वो कभी हमसे पुछा करते थे जुदाई क्या है,
आज समझ आया है सवाल उनका…
आँसू आ जाते हैं आँखों में;
पर लबों पर हंसी लानी पड़ती है;
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो;
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।
वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें….!!
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से……!!
“तुम शिकायतें बहुत करती हो,बिछड़ने की…
“पहले भी यही करती थी पर, मिलने की!!”
Love Dil Shayari
जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा।
दिवार के सहारे, घुटनों में सिर छिपाकर ,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा।
आँखों में आंसुओ के, आने के बाद उसने,
धीरे से उसको उसने, पोंछा जरुर होगा।
जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
जब हुई थी मुहब्बत तो लगा किसी अच्छे काम का है सिला
ख़बर ना थी की गुनाहो की सजा ऐसे भी मिलती है
उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया,
याद में उनकी जब तड़पना छोड़ दिया,
वो रोये बहुत आकर तब हमारे पास,
जब हमारे दिल ने धडकना छोड़ दिया.
दिलसे तेरी याद को जुदा तो नही किया,
रखा जो तुझे याद बुरा तो नही किया,
हमसे लोग है नाराज़ किस लिए,
हमने कभी किसको खफा तो नही किया
ना रखो नाराजगी दिल में,,,,दिल को साफ कर दो…
जिस के बिना लगे खुद को अधुरा,,, बेहतर है उन्हें माफ कर दो..!!?
कुछ किस्से दिल में कुछ हमारी गजलों में आबाद रहे,
बताओ कैसे भूलें उसे जो हर साँस में याद रहे…
घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे;
लहू-लहू था दिल मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
अना कहती है इल्तेजा क्या करनी, वो मोहब्बत ही क्या जो मिन्नतों से मिले।
Love Dil Shayari Hindi
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है।
वजह नफरतों की तलाशी जाती है, मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात चले, नजरों में रहो कैद दिल से दिल मिले।
है इश्क़ की मंज़िल में हाल कि जैसे, लुट जाए कहीं राह में सामान किसी का।
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई, चाहा तो चाहत की हद से गुजर गए, हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे, माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे, बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से, एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
राह में मिले थे हम, राहें नसीब बन गईं, ना तू अपने घर गया, ना हम अपने घर गये।
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी, अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं।
Love Dil Shayari 2022
मुद्दतों जिसको तलाशा आज वो मेरे करीब है, अपना प्यार पाना भी कहाँ सबको नसीब है।
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है, मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने, मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता? ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है।
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो, खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी।
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया, ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है।
उसको हर चंद अंधेरों ने निगलना चाहा, बुझ न पाया वो मोहब्बत का दिया है शायद।
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें, हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो।
आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो, मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी।
संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना।
Best Love Dil Shayari
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईनें हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।
हसरतें मचल गई जब, तुमको सोचा एक पल के लिए, सोचो तब क्या होगा जब, मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए।
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों, कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके, काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
अपनी मोहब्बत पे फक़त इतना भरोसा है मुझे, मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी।
कभी ये दुआ कि उसे मिलें जहाँ की खुशियाँ, कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं।
दवा न काम आयी, काम आयी न दुआ कोई, मरीजे-इश्क थे आखिर हकीमों से शिकायत क्या।
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज, इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
Love Dil Shayari
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो, ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।
खामोश लबों से निभाना था हमको ये रिश्ता, पर धड़कनों ने चाहत का शोर मचा दिया।
तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है, मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो, अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो, आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को, आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
- Love Dosti Shayari
- सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में
- I Hate Love DP
- Love Friendship shayari
- Love Propose Shayari
- kiss day shayari
- Proposing Shayari
- Propose Day Shayari
- Impress Shayari
- Promise Day Shayari
- Valentine Day Shayari
- Love Shayari Photo HD Download
- First Love Shayari For Girlfriend in Hindi