लड़कों की शायरी लड़कियों के लिए तेरी आंखें जादू कर गईं, दिल में आंसू भर गईं हंसती हुई जो मैं जिंदा थी, रोते-रोते मर गई कैसे मैं समझूं तुमको, लड़का लड़कियों की शायरी कैसे तू समझे मुझको जब जुबां न बोलने की कसमें खाके अड़ गई पास आने के लिए कितनी मोहलत चाहिए एक मुद्दत से बहार आते-आते गुजर गई फासलों में फासले हैं, हर जुदाई में हिज्रां एक गम हैं सौ तरह के, झेलकर मैं मर गई
लड़कों की शायरी लड़कियों के लिए
1.हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया…!!
2.ना वादा है और ना कोई क़समें है….
फिर भी यह दिल तेरी ही मोहब्बत के बस में है..
3.वो कहती हैं तुम छोड क्यों नही जाते इतनी तकलीफ देती हुं तो….
मैंने कहा साँस लेने में उलझन आए तो क्या जीना हीं छोड दूँ…..
4.मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी…
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी….
5.एक दिन आख़िर महल को तो खंडर होना ही था
ख़्वाहिशें थी ख्वाहिशों को दरबदर होना ही था
6.हाथो की लकीरों के फरेब में मत आना,
ज्योतिषो की दूकान पर मुक्कदर नहीं बिकते ।
7.कितना भी समेट लो..
हाथों से फिसलता ज़रूर है..
ये वक्त है साहब..
बदलता ज़रूर है..
8.तुम्हारी आँखों में बसा है आशियाना मेरा,
अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना।
9.दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
अगर वक़्त मिलजाए तो याद करना
हमें तो आदत है तुम्हें याद करने की
तुम्हें बुरा लगे तो माफ़ करना
10.कभी थक जाओ तुम दुनियाँ की महफिल से,
हमे आवाज दे देना,हम अक्सर अकेले होते है !!
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- जोशीली शायरी
- हिंदी में रोमांटिक शायरी
- मोहब्बत शायरी 2 line
- हिंदी शेर-ओ-शायरी
- Girl Impress Shayari
- Life Shayari
- तुम मेरे लिए क्या हो शायरी
- कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- बात करने का हुनर शायरी
- जीवन की गहराई पर शायरी
- बिना गलती की सजा शायरी
- नाराजगी दूर करने वाली शायरी
- मैसेज न करने पर शायरी
- रिश्ते निभाने पर शायरी
- समझ से बाहर शायरी
- बेवजह गुस्सा शायरी
- हालात से मजबूर शायरी
- दिल में हो तुम शायरी
- दिल टूट गया शायरी
- मूड ऑफ शायरी