Best किसी और से प्यार शायरी Status Quotes टूटी हुई डाली का दर्द 💔उसकी साख से पूँछो, धरती की प्यास बरसात से पूँछो, मैं आपको कितना चाहता हूँ, ये मुझसे नहीं अपने आप से पूँछो। रह न पाओगे भुला कर देख लो, यकीं न आये तो आजमा कर देख लो, हर जगह महसूस होगी मेरी कमी, अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।😢
किसी और से प्यार शायरी
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर… जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती..😢 💔 😒
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है ….😢 😭
किसी को प्यार करो तो इतना करों की उसे जब भी प्यार मिलें… तो तुम याद आओ….😢 💔 😒
मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर…… तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा….😢 😭
दरिया ए अश्क अब मुनासिब नहीं आने को, जो मिल ना पाये बाकी रहेगा वहीं बहाने को।😢 😭
पास आओगे तो सब अपने पसन्द का पाओगे, तेरे ख्यालो में रहकर तुझमें में ही ढ़ल गया मै।😢 💔 😒
चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये, अब मज़ा देने लगी हैं ज़िंदगी की मुश्किलें…!!😢 😭
हर शख्स परिन्दोँ का हमदर्द 💔नही होता दोस्तोँ.. बहुत बेदर्द बैठे हैँ दुनिया मे जाल बिछाने वाले…!!
हमें तो कब से पता था के तूबेवफा है ऐ बेखबर तुझे चाहा ही इस लिए की शायद तेरी फितरत बदल जाये…!!😢 💔 😒
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है… वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है…!!😢 💔 😒
बड़ी बेरहम है यारा तेरी यादें जितना दूर जाना चाहूँ और करीब आ जाती हैं मुझे तेरे और करीब ले जाती हैं😢 💔 😒
किसी और से प्यार शायरी 2022
जब प्यार किसी से होता है, हर दर्द 💔दवा बन जाता है। क्या चीज मुहब्बत होती है, एक शख्स खुदा बन जाता है। 😢 😭
टूटी हुई डाली का दर्द 💔उसकी साख से पूँछो, धरती की प्यास बरसात से पूँछो, मैं आपको कितना चाहता हूँ, ये मुझसे नहीं अपने आप से पूँछो।
नफरतों के जहान में हमको प्यार की बस्तियां बसानी हैं, दूर रहना कोई कमाल नहीं, पास आओ तो कोई बात बने।😢 😭
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं, कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे…😢 😭
भुला देंगे हम अपना गम सारा! मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा।😢 💔 😒
आ जाओ लहराती इठलाती हुई, तुम इन हवाओं की तरह! मौसम ये बहुत बेदर्द है, तुझे मेरे दिल से पुकारा है!!😢 😭
अभी कमसिन हैं जिदें भी हैं निराली उनकी, इसपे मचले हैं हम कि दर्द-ए-जिगर देखेंगे।😢 💔 😒
रह न पाओगे भुला कर देख लो, यकीं न आये तो आजमा कर देख लो, हर जगह महसूस होगी मेरी कमी, अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।😢 😭
तेरे रोज के वादों पे मर जायेंगे हम, यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।😢 💔 😒
बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है.. मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।😢 😭
दर्द 💔से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द 💔हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।
न वो आ सके न हम कभी जा सके, न दर्द 💔दिल का किसी को सुना सके, बस बैठे है यादों में उनकी, न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!😢 😭
परछाई आपकी हमारे दिल में है, यादे आपकी हमारी आँखों में है, कैसे भुलाये हम आपको, प्यार आपका हमारी साँसों में है.😢 😭
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क़ नहीं किया तो करके देखो, ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!😢 😭
तुम बिन ज़िंदगी सूनी सी लगती है, हर पल अधूरी सी लगती है, अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे, क्योंकि अब यह ज़िंदगी कुछ पल की मेहमान सी लगती है।😢 💔 😒
दर्द💔 को छुपाए बैठा रहा, आंखों की नमी को छुपाए बैठा रहा, उम्मीद टूटी नहीं है अभी भी, तेरे लौट आने की खुशी में बैठा रहा।😢 😭
भुला कर हमें क्या वो खुश रह पाएंगे, साथ में नही तो मेरे जाने के बाद मुस्कुरायेंगे, दुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देना, हम तो सह गए पर वो टूट जायेंगे।
Best किसी और से प्यार शायरी Status Quotes 
जब कभी तेरा नाम लेते हैं, दिल से हम इन्तेकाम लेते हैं, मेरी बरबादियों के अफसाने मेरे यारों का नाम लेते हैं।😢 💔 😒
ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही,
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही..
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही …
यू तो हर दिल में एक कशिश होती है
हर कशिश में एक ख्वाहिश होती है
मुमकिन नही सभी के लिए ताज महल बनाना
लेकिन हर दिल में एक मुमताज़ होती है
मौत मांगते हैं तो जिन्दगी खफा हो जाती है जहर लेते हैं तो वो भी दवा हो जाती है तू ही बता ऐ दोस्त क्या करूं जिसे भी चाहा वो बेवफा हो जाती है !!
तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है दिल के साथ दौलत ना हो जिसके पास मोहब्बत उस गरीब की निलाम होती है
आजमा कर देखिए हर शख्स को दुनिया में वो पहले वफा दिखाते हैं फिर दगा करते हैं वफा करते हैं ताकि ऐतबार वो पा ले फिर बेवफाई का फर्ज वो अदा करते हैं !!
करोगे याद एक दिन दोस्ती के जमाने को हम चले जाएंगे एक दिन कभी न वापस आने को जिक्र जब छेड़ देगा कोई महफिल में हमारा चले जाओगे तुम भी तन्हाई में आंसू बहाने को !
हमने भी कभी प्यार किया था थोड़ा नही बेशुमार किया था दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा अरे मैंने तो मजाक किया था !!
शायरी नहीं आती मुझे बस हाले दिल सुना रही हूं बेवफाई का इल्जाम है मुझपर फिर भी गुनगुना रही हूं कत्ल करने वाले ने कातिल भी हमें ही बना दिया खफा नहीं उससे फिर भी मैं बस उसका दामन बचा रही हू !!
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
- 1 Line Shayari in Hindi
- Jakhmi Dil Shayari
- दर्द में मुस्कराने शायरी
- अपना दर्द शायरी
- जबरदस्त बेवफाई शायरी
- Dukh Bhari Shayari
- Sadness Shayari Hindi
- प्यार वाली गम भरी शायरी
- Life Shayari
- Bagawat Shayari
- जोशीली शायरी
- मूड ऑफ शायरी
- Gussa Shayari
- टूटे हुए रिश्ते पर शायरी
- प्यार में धोखा बेवफा शायरी
- समझ से बाहर शायरी
- रिश्ते निभाने पर शायरी
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- बीते हुए पल शायरी
- ताने मारने वाली शायरी
- Faiz Ahmad Faiz Shayari
- Rahat Indori Shayari
- Kumar Vishwas Shayari
- Munawwar Rana Shayari
- Jaun Elia Shayari
- Bashir Badr Shayari
- Mir Taqi Mir Shayari