जुनून भरी शायरी | Junun Bhari Shayari | Junoon Bhari Shayari in Hindi | मायूसी रहे आपसे कोसों दूर, सफलता और खुशियां मिले भरपूर, पूरी हो आपकी सारी आशाएं, आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना
जुनून भरी शायरी
1.क्रोध से बुद्धि,
घमंड से ज्ञान,
लालच से ईमानदारी नष्ट होती है,
गलती होने पर प्रायश्चित करने से पाप खत्म होते हैं
2.जब तक डर रहेगा,
तब तक हम काम की शुरुआत नहीं कर पाएंगे
और सफलता भी नहीं मिलेगी
3.परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता
4.मत बैठ आशियाँ में पैरों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
5.मीठा झूठ बोलने से अच्छा है
कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे
लेकिन झूठे दोस्त नहीं।
6.हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है
लेकिन हमारा शक पहाड़ खड़ा कर सकता है।
7.कलम तभी साफ और अच्छा लिख पाती है
जब वो थोड़ा झुक कर चलती है,
वही हाल जिंदगी में इंसान का है
जुनून भरी शायरी
8.आज की कड़वी सच्चाई यही हैं की
लोग पैसे वाले लोगों को महत्व देते हैं,
चाहे सामने वाले व्यक्ति का चरित्र
इरादा और आदतें कैसी भी क्यों ना हो
9.जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों
की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते
10.जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है
एक दिन उनके पीछे काफिले होते है।
11.अपने ख्वाबों को नादान ही रखो ज़नाब ,
जब समझने लगोगे तब वो ख्वाब नही रहंगे ।
12.मैं अपनी तारीफ खुद ही करता हूँ,
क्योंकि मेरी बुराई के लिए तो पूरा जमाना तैयार बैठा है .
13जो तौर है दुनियां का उसी तौर से बोलो,
बेहरों का इलाका है.. ज़रा ज़ोर से बोलो..
14.आदमी अपना दुःख तो
किसी तरह बर्दाश्त कर लेता है,
लेकिन उससे दूसरों का सुख
बर्दाश्त नहीं होता !!
15.कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर,
ना काहू से दोस्ती,न काहू से बैर…
16.ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के,
अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के..।
17.सुख सुबह जैसा होता है,
माँगने पर नहीं जागने पर मिलता है ।
18.’मुस्कुराता जो मिला उसको सज़ा दी जाएगी
आंसुओं की इस क़दर क़ीमत बढ़ा दी जाएगी’
19.कुपोषण हर जगह है..
कही आहार कम है तो कही संस्कार कम है…!
20.अमीर बनना किस्मत की बात है ,
लेकिन एक अच्छा इंसान बनना आपके हाथ में है..
21.अमीर बनना किस्मत की बात है ,
लेकिन एक अच्छा इंसान बनना आपके हाथ में है..
10 Responses
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]
[…] जुनून भरी शायरी […]