joshili shayari जोशीली शायरी Share on Friends Whatsapp & Facebook For जोशीली शायरी Read And Enjoy Life
अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है
अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है
अपनी तकदीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं;
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया;
तो किसी ने अपना बनाकर ‘वक़्त’ गुजार लिया!
तरसते थे जो मिलने को हमसे कभी!
आज वो क्यों मेरे साए से कतराते हैं!
हम भी वही हैं दिल भी वही है!
न जाने क्यों लोग बदल जाते हैं!
मोहब्बत नहीं है कोई किताबों की बाते!
समझोगे जब रो कर कुछ काटोगे रातें!
जो चोरी हो गया तो पता चला दिल था हमारा!
करते थे हम भी कभी किताबों की बाते!
कहती है दुनिया जिसे प्यार, नशा है ,
खताह है! हमने भी किया है प्यार ,
इसलिए हमे भी पता है!
मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम!
पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है!
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे!
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे!
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का!
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
जोशीली शायरी In Hindi
“
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है.“
- Wife Husband Shayari
- कातिल स्टेटस इन हिंदी
- Attitude Shayari for Girls
- बिना गलती की सजा शायरी
- गंभीर स्टेटस इन हिंदी
- English Attitude Shayari
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- बीते हुए पल शायरी
कहते है..
प्यार की शुरूआत आँखो से होती है,
पर यकीन मानो..
दोस्तो,
प्यार की कीमत भी आँखो को ही चुकानी पङती.
हमारे चले जाने के बाद ये समंदर की रेत तुमसे पूछेगी,.
कहाँ गया वो शख्स जो तन्हाई में आकर बस तेरा ही नाम लिखा करता था,.
वफ़ा करने से मुकर गया है दिल;
अब प्यार करने से डर गया है दिल;
अब किसी सहारे की बात मत करना;
झूठे दिलासों से भर गया है अब यह दिल।
कितने तोहफे देती है ये मोहब्बत भी यार;
दुःख अलग रुस्वाई अलग,
जुदाई अलग तन्हाई अलग
तन्हाई से दर नही लगता मुझे,
महफ़िल से घबरा जाता हूँ मैं,
कोशिश करता हूँ यादें दफ़नाने की,
मगर तुझको भूल नही पता हूँ मैं…
ना डरा मुझे ऐ वक़्त नाकाम होगी तेरी हर कोशिशे,
ज़िन्दगी के मैदान में खड़ा हूँ दुवाओं का लश्कर ,
लेकर तेरी तलाश में निकलू भी तो क्या फायदा
तुम बदल गए हो खो गए होते तो और बात थी ।
इस अहद के इन्साँ मे वफ़ा ढूँढ रहे हैं;
हम ज़हर की शीशी मे दवा ढूँढ रहे हैं
दुनिया को समझ लेने की कोशिश में लगे हम;
उलझे हुए धागों का सिरा ढूँढ रहे हैं,
पूजा में, नमाज़ों में, अज़ानों में, भजन में;
ये लोग कहाँ अपना ख़ुदा ढूँढ रहे हैं,
पहले तो ज़माने में कहीं खो दिया ख़ुद को;
आईने में अब अपना पता ढूँढ रहे हैं
कोई खुशियों की चाह में रोया.
कोई दुखों की पनाह में रोया..
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया..
कोई भरोसा कर के रोया..
दुःख देते हो खुद और खुद ही सवाल करते हो;
तुम भी ओ सनम, कमाल करते हो;
देख कर पूछ लिया है हाल मेरा;
चलो शुक्र है कुछ तो ख्याल करते हो।
°° कमाल है ना °°
आखें तालाब नहीं,
फिर भी, भर आती हैं … और ….
इंसान मौसम नहीं,
फिर भी, बदल जाता है ..
एक आईने की दुकान की दीवार पर लिखा था….
तेरी पहचान ही न खो जाए कहीं….
इतने चेहरे ना बदल थोड़ी सी शोहरत के लिए
फूल रह जाएँगे गुलदान मे यादोँ की नज़र,
मै तो खुश्बू हूँ हवाओँ मे बिखर जाऊँगा ।
ज़िन्दगी मै भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मै उतर जाऊँगा
बहुत अलग सा है, मेरे इश्क का हाल…
तेरी एक खामोशी और मेरे लाखों सवाल…
गीली लकडी सा इश्क उन्होने सुलगाया है…
ना पूरा जल पाया कभी, ना बुझ पाया है...
होती अगर मोहब्बत बादल के साये की तरह,
तो मैं तेरे शहर में कभी धूप ना आने देता।
भीगी आँखों से मुस्कराने में मज़ा कुछ और है,
हंसते हंसते पलके भीगने में मज़ा कुछ और है ।
बात कहकर तो हर कोई समझ लेता है,
पर खामोशी समझे तो मज़ा कुछ और है…!!
इश्क़ में जलने वाले से कह दो अब
वो फ़ना पल-पल होगा इश्क़ कर लो
फ़िर मज़े देखो लब्ज़ हर
इक अब ग़ज़ल होगा।
जख्म तो हम भी अपने दिल पर तुमसे भी गहरे रखते हैं,
पर हम अपने जख्मों पर मुस्कुराहटों के पहरे रखते है,,
सत्य को कहने के लिए किसी, “”शपथ “”
की जरूरत नहीं होती।
नदियों को बहने के लिए किसी, “” पथ “”
की जरूरत नहीं होती।
जो बढ़ते हैं जमाने में,
अपने मजबूत इरादों पर,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए, “” रथ “”
की जरूरत नहीं होती
कभी किसीसे इतना भी करीब मत हो जाओ,
की उसके चले जाने से आपको जीने की वजह ढूंढनी पड़े !!
दीपक तो अंधेरे में जला करते है,
फुल तो कांटो में भी खिला करते है,
थक कर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,
हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते है !!
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए..
लफ्ज ही होते हैं इंसान का आइना,
शक्ल का क्या,
वो तो उम्र और हालात के साथ
अक्सर बदल जाती हैं..
जान ले लेता है वो एक छोटा सा पल भी…..
जब बेहिसाब प्यार के बाद वो कहे की हम कभी एक नहीं हो सकते..
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़!
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़!
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़!
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास
न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता!
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता!
क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे!
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता!
दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं…
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं
मोह
ब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती….,
अपना वजूद भूलाना पडता है,
किसी को अपना बनाने के लिए..
अपनी सोच को पानी के कतरो से भी ज्यादा साफ रखो
क्योंकि…
जिस तरह कतरो से दरिया बनता है
उसी तरह सोचो से अपना अन्दर का इमान बनता है…!!
मेरी दोस्ती के जादु से तुम अभी वाकीफ नहीं हो!
हम तो उसे भी जीना सिखा देते है जो मरने कि ठान ले!!!!!!!
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे!
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे! तु
झे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे!
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो
हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो
क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो
पुराने दोस्त मिल जाएँ
जो दिल में आये वो सब करना बस एक गुज़ारिश है ..
किसी से अधूरा ‘प्यार’ मत करना…
कितना आसान है किसी को अपना कहना,
जब तक़दीर फ़ैसले सुनाती है, तो रोया भी नहीं जाता
चाह कर भी पूछ नहीँ पाते अब हाल उनका..!!
डरते हैँ कहीँ वो कह ना दे तुम्हेँ ये हक़ दिया किसने..!!
जब तक आँखो मै दम है तेरा इंतजार रहेगा
सांस की आखिरी हद तक मेरा प्यार रहेगा
लोट आना जानं निकलने से पहले ही
सनम वरना उस जन्म मे भी मेरी चाहत का उधार रहेगा
बढ़ी जो हद से तो सारे तिलिस्म तोड़ गयी;
वो खुश दिली जो दिलों को दिलों से जोड़ गयी;
अब्द की राह पे बे-ख्वाब धड़कनों की धमक;
जो सो गए उन्हें बुझते जगो में छोड़ गयी।
हर तरफ तेरी तस्वीर नजर आती है
और आज ऐ किसने किताबों को खुला छोड़ दिया
यह बफा तोड के जाने वालेक्या
तूने मुझे हमेशा के लिए छोड़ दिया
10 Responses
[…] joshili shayari […]
[…] joshili shayari […]
[…] जोशीली शायरी […]
[…] जोशीली शायरी […]
[…] जोशीली शायरी […]
[…] जोशीली शायरी […]
[…] जोशीली शायरी […]
[…] जोशीली शायरी […]
[…] joshili shayari […]
[…] जोशीली शायरी […]