Girl Impress Shayari In Hindi हम तेरी मुहब्बत में आफताब बन गए जिसमें न धुंआ हो गर्ल इम्प्रेस शायरी Girlfriend & Boyfriend Status Love DP | Impressing Shayari वो आग बन गए उगते रहे हैं शूल भी सीने की जमीं से जबसे तुम मेरे दिल के गुलाब बन गए अब देखना दुनिया को न हो सका मुमकिन तुम मेरी निगाहों पे नकाब बन गए हम आज तक छुपाते रहे राज ए मुहब्बत न जाने तुम किस तरह हमराज बन गए Impress Shayari
Impress Shayari In Hindi 2021
1.काम सब गेरज़रुरी हैं, जो सब करते हैं
और हम कुछ नहीं करते हैं, गजब करते हैं
आप की नज़रों मैं, सूरज की हैं जितनी अजमत
हम चरागों का भी, उतना ही अदब करते है
2.कुछ पहले इन आँखों आगे क्या-क्या न नज़ारा गुज़रे था
क्या रौशन हो जाती थी गली जब यार हमारा गुज़रे था
3.थे कितने अच्छे लोग कि जिनको अपने ग़म से फ़ुर्सत थी
सब पूछते थे अहवाल* जो कोई दर्द का मारा गुज़रे था
4.अब के तो ख़िज़ाँ* ऐसी ठहरी वो सारे ज़माने भूल गये
जब मौसम-ए-गुल* हर फेरे में आ-आ के दुबारा गुज़रे था
5.थी यारों की बहुतात तो हम अग़यार* से भी बेज़ार न थे
जब मिल बैठे तो दुश्मन का भी साथ गवारा गुज़रे था
6.अब तो हाथ सुझाई न देवे लेकिन अब से पहले तो
आँख उठते ही एक नज़र में आलम सारा गुज़रे था
Impress Shayari
7.”बचपन में एक पत्थर तबियत से
ऊपर उछाला था कभी,
आज हालात देखकर लगता है,
कहीं वो “ऊपर-वाले” को तो नहीं लग गया !
8.” तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना..!!”
9.चले जो दो कदम साथ,
तो उनके साथ से प्यार हो जाये…!
थामें जो प्यार से मेरा हाथ,
तो अपने ही हाथ से प्यार हो जाये….!
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- जोशीली शायरी
- हिंदी में रोमांटिक शायरी
- मोहब्बत शायरी 2 line
- हिंदी शेर-ओ-शायरी
10.जिस रात आयें ख्वाबों में वो,
उस सुहानी रात से प्यार हो जाये…!
11.जिस बात में आये जिकर उनका,
तो उसी बात से प्यार हो जाये…..!
12.जब पुकारे प्यार से मेरा नाम लेकर,
तो अपने ही नाम से प्यार हो जाये….!
13.होता है अगर इतना खुबसूरत ये प्यार अगर,
तो ए-खुदा उन्हें भी मेरे प्यार से प्यार हो जाये…….!!
14.मिले तो हजारो लोग थे,
ज़िन्दगी में; पर वो सब से अलग था,
जो किस्मत में नहीं था!
15.कोई लाख छुपा ले इश्क मगर
दुनिया को पता चल जाता है,
जब इश्क का जादू चलता है
सेहरा में फूल खिल जाता है,
जब कोई दिवाना मचलता है
तब ताजमहल बन जाता है….
Impress Shayari In Hindi
16.सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान-सा क्यों है;
इस शहर में हर शख़्स परेशा न-सा क्यों है;
17.दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढे;
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान-सा क्यों है;
18.तन्हाई की ये कौन-सी मंज़िल है रफ़ीक़ो;
ता-हद्द-ए-नज़र एक बियाबान-सा क्यों है;
19.हमने तो कोई बात निकाली नहीं ग़म की;
वो ज़ूद-ए-पशेमान, परेशान-सा क्यों है;
20.क्या कोई नई बात नज़र आती है हममें;
आईना हमें देख के हैरान-सा क्यों है।
21.मोहब्बत का मेरा यह सफर आख़िरी है
ये कागज,कलम,गजल आख़िरी है
फिर ना मिलेंगे अब तुमसे हम कभी
क्योंकि तेरे दर्द का अब ये सितम आख़िरी है।
22.लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे !
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे ।
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना ।
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे ।
23.शिकवे शिकायत में उलझ कर रह गई मोहब्बत अपनी,
समझ नहीं आता इश्क किया था या कोई मुकदमा लङ रहे थे…..!
24.अल्फ़ाज़ चुराने की जरूरत ही न पड़ी कभी
तेरे बेहिसाब ख्यालों ने, बेतहाशा लफ्ज़ दिये ..
25.हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे..
क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मीलेंगे….
26.यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना..
कल शाम भी कहा था,कल शाम मीलेंगे….
आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना..
यूं मिलना अच्छा नहीं,किसी काम से मिलेंगे….
27.ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं..
उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे…
यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा..
के सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे..*