Holi Wishes For Love in Hindi लव होली विश ! 2022 With Images ! खुशियों की महक रंगो की बहार, होली का त्यौहार आने को तैयार, थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार, रंगों से भरा रहे आपका संसार. होली मुबारक हो!
Holi Wishes For Love in Hindi
रंगों तुम,रंगु में,
रंग दे सारा ये जहाँ,
बस हँसे और गले लगे,
और भूले दुश्मनी का निशान
Holi Mubarak Ho.
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है.
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार,
महोब्बत, सदभावना, सद्विचार,
इन् सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन
में सतरंगी बहार. HAPPY HOLI
आपको और आपके परिवार को होली के पावन
अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी,
खुशियों के रंगो से भरी हो,
मेरी यही कामना है…
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
रंगों की ना होती कोई जात,
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात,
हाथ से हाथ मिलाते चलो,
होली हैं, रंग लगाते चलो.
रंगों के होते कई नाम,
कोई कहे लाल कोई कहे पीला,
हम तो जाने बस खुशियों की होली,
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली.
हर त्योहारों का होता अपना मिजाज,
खुशियों का सन्देश देता हर एक साज,
त्यौहारों का राजा हैं हमारा देश
मिलकर रहे, खुश रहे, यही हैं होली का सन्देश.
होली मुबारक हो!
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
होली मुबारक हो!
होली विशेष फॉर लव इन हिंदी
रास रचायें गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाएँ रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे.
होली मुबारक हो!
खुशियों की महक रंगो की बहार,
होली का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
रंगों से भरा रहे आपका संसार.
होली मुबारक हो!
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों पर रंग के छींटों से
खुशरंग अजब गुलकारी हो
प्यार के रंग से भरो पिचकारी स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको होली
मथुरा की खुशबू गोकल का हार वृन्दावन की सुगंध बरसाने का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
अपनों से अपनों को मिलाती है होली खुशियों के रंग लाती है होली बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली
कदम कदम पर खुशियां रहें गम से कभी ना हो सामना जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों मेरी तरफ से होली की शुभकामना
होली का गुलाल हो रंगो की बहार हो गुंजिया की मिठास हो सबके दिलों में प्यार हो ऐसा होली का त्यौहार हो होली मुबारक हो
दिलों को मिलाने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम है होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगों में डूब जाने का मौसम है
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार
होली त्यौहार है रंग और भांग का हम सब यारों का घर में आये मेहमानों का गली में गली वालों का मोहल्ले में मौहल्ले वालों का देश में देशवालों का बुरा ना मानो होली है
होली के खूबसूरत रंगों की तरह आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें हैप्पी होली
रंग उड़ाए पिचकारी रंग से रंग जाये दुनिया सारी होली का रंग आपके जीवन को रंग दे ये शुभकामना है हमारी
Holi Wishes with Gulal in Hindi खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए हैप्पी होली
हम आपके दिल में रहते हैं इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं आप सभी को हैप्पी होली
पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियों से भर दे सबकी झोली आपके जीवन को रंग दे ये होली होली की शुभकामनायें
Happy Holi Wishes For Love in Hindi
होली की मौज मस्ती में छिपी है मिठास रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार हैप्पी होली
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी रंगीली रहे यह बंदगी हमारी कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”
ये रंगो का त्यौहार आया है साथ अपने खुशियाँ लाया है हमसे पहले कोई रंग न दे आपको इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग सबसे पहले भिजवाया है हैप्पी होली
रंगों के त्यौहार में सभी रंगो की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार होली मुबारक़ हो मेरे यार
आज मुबारक़ कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़ रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़ होली की बधाइयाँ स्वीकार करें
चन्दन की खुशबू रेशम का हार फागुन की फुहार रंगो की बहार दिल की उमीदें अपनों का प्यार मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार
हर रंग आप पे बरसे हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे रंग दे आपको सब इतना कि आप रंग छुड़ाने को तरसे होली की बहुत बहुत शुभकामनायें
भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
सोचा किसी को याद करें अपने किसी ख़ास को याद करें किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें
फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया हैप्पी होली
रीत का पीला, नेह का नीला हर्ष का हरा,लावण्य की लाली प्रेम के जल में हमने मिला ली उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे रंग बदलने वालों से डरें हैप्पी होली इन एडंवास
लाल रंग आप के गालो के लिए काला रंग आप के बालो के लिए नीला रंग आप के आँखों के लिए पिला रंग आप के हाथो के लिए गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए सफ़ेद रंग आप के मन के लिए हरा रंग आप के जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ आपकी जिंदगी रंगीन हो
ये लो होली का गिफ्ट – “पिचकारी” अब मम्मी को तंग मत करना ओके..हैप्पी होली
कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाये होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली के खूबसूरत रंगों की तरह आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें
होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले समय में प्रेम उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें होली की हार्दिक शुभकामनायें
होली आयी सतरंगी रंगो की बौछार लायी, ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी Happy होली
राधा रानी की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का मीठा स्वाद, और गोपियों का रास, और सब मिलकर बनाये इस होली का दिन खास होली मुबारक
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो, बागो में फूलो की खशबू संग हो, आप जब भी खोले अपनी पलके, आपके चहरे पर होली का रंग हो ….. Happy Holi
रंगो में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है, जो देखता है कहता है क्या गाल गुलाबी है, पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है.
होली के इस शुभ अवसर पर, उल्लास और उमंग से, हो आपके दिन रंगीन ! Happy Holi
तुम भी झूमो मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में, शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में| Happy Holi
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी, रंगों की ये बरसात याद रहेगी, आपको मिले ये रंगीन दुनिया ऐसी, हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी , होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनायें
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आये, दिन का उजाला शान बनकर आये, कभी दूर ना हो आपके चहरे से हंसी, ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन कर आये Happy Holi
- गुलाल पर शायरी
- Holi Status in Hindi
- होली शायरी 2 लाइन
- भोजपुरी होली शायरी
- happy holi best wishes images
- happy holi wishes in hindi
- Holi Status For Whatsapp
- Holi Status Hindi
- Holi status video Download
- Challenge Status
- Dushmani Status
- Rajput Status
- Boys Status
- Royal Dabang Status
- Facebook Status Hindi
- Holi Wishes Link with Name For Whatsapp