Best होली शायरी 2 लाइन ! 2022 Status Quotes SMS ! प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
होली शायरी 2 लाइन
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!
“दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली!!!!
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
पिचकारी की धार , गुलाल की बौशार , अपनों का प्यार , यही है यारों होली का त्यौहार
पूनम का चाँद, रंगों की डोली, चाँद से उसकी चांदनी बोली, खुशियों से भर दे सबकी झोली… मुबारक हो आपको ये होली।
होली आती याद दिलाती… रंगो से तन मन सहलाती.. भीगे भीगे गीत सुनाती.. पिचकारी से रंग बरसाती
रूठा है कोई तो उसे मनाओ, आज तो सारी गलती भूल जाओ, लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो, आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ
पिचकारी की धार , गुलाल की बौशार , अपनों का प्यार , यही है यारों होली का त्यौहार
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है.. इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है
भर भर के जाम पिलाओ , छंग और मृदंग बजाओ …गिले -शिकवे भूल जाओ , मन गलियारें चहके ….ऐसी सतरंगी चादर फहराओ , आओ सब मिलकर होली मनाओ
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो सबको रंगों की होली
अर्ज़ है … सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… वाह …वाह .. सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली .. वाह …वाह ..मुबारक हो आपको हैप्पी होली.. हैप्पी होली।
दारु की खुशबू, बियर की मिठास, गाँजे की रोटी, चरस का साग, भाँग के पकोड़े, regular का प्यार…. मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार।
त्यौहार ये रंग का, त्यौहार ये भंग का, मस्ती में मस्त हो जाओ आज, होली है आई, होली में दुगना मज़ा है यार के संग का! होली मुबारक हो!
बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे
ए खुदा आज तो रहम कर दे..मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे, लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग, ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे
दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरीयाँ मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रँगों में डूब जाने का मौसम है।
होली आयी रंगों की बहार लाई. रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली. कोई हम से बच न पायेगा ये है रंग बी रंगों की होली..होली मुबारक हो!
निकलो गलियों में बना के टोली, भीगा दो आज हर लड़की की चोली, मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो.. वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो, बागों में फूलों की खुशबू संग हो, आप जब भी खोलें अपनी पलकें, आपके चहरे पर होली का रंग हो
लाल,गुलाबी,नीला,पीला हाथों में रंग लिए समेट… होली के दिन रंगेंगे सजनी, कर के मीठी भेंट।
दिल सपनो से houseful है, पूरे होंगे वो doubtful है, इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है!
मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ हैं, मस्ती है ठिठोली है… बिना मेरे प्यारी जानेमन बीवी के क्या सूनी सूनी होली है..
त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का; मस्ती में मस्त हो जाओ आज; होली है आई; होली में दुगना मज़ा है यार के संग का! होली मुबारक हो!
होली.. होली होती है दीवाली मत समझना , हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना
रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार
होली के खूबसूरत रंगो की तरह आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगो भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ। Happy Colorful & Joyfull Holi
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा, खुद को करके काला पीला, तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी, और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा…. Happy holi
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।
भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये , दिन का उजाला बन के आए …कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी , ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी , ख्वाइशों से भरा हो हर पल ….. दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे.. आपको आनेवाला हर पल Happy Colorful & Joyfull Holi
- Holi Status Hindi
- गुलाल पर शायरी
- happy holi wishes in hindi
- holi wishes for love in hindi
- happy holi best wishes images
- भोजपुरी होली शायरी
- Holi Status For Whatsapp
- Holi Status in Hindi
- Holi status video Download
- Challenge Status
- Dushmani Status
- Rajput Status
- Boys Status
- Royal Dabang Status
- Facebook Status Hindi