hindi shayari for teacher day Images, Photos Collection Teacher Day Shayari अपने गुरु के लिए शायरी Hamare jeevan mein shiksha ki pahli shuruaat Shayari for Teachers in hindi on Teachers Day । Teachers day ki shayari । teacher day shayari । teacher student shayari ।
साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |
अपने गुरु के लिए शायरी Hindi Shayari For Teacher Day
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से
Hindi Shayari For Teacher Day
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने सहास,
जब भी लगा मुझे की में हारा।
Teachers day ki shayari
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझाते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Hindi Shayari For Teacher Day अपने गुरु के लिए शायरी
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Teachers day ki shayari Hindi Shayari For Teacher Day
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू,
जीवन की रहा दिखाने वाला गुरू,
इंसान को इंसान बनाता है गुरू.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
- बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
- shayari for hindi language
- जोशीली शायरी
- Life Shayari
- Attitude Shayari for Girls
रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को
मैं प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं.
Hindi Shayari For Teacher Day
गुरू ज्ञान की दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता हैं,
विद्या का धन देकर
जीवन सुख से भर देता हैं,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की खुशबू
से जीव भर देता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता।
जो मेरा शिक्षक कहलाता।
हैप्पी टीचर्स डे
Read More: हिंदी शायरी