Best गुलाल पर शायरी ! Gulab Par Shayari 2022 Status Quotes ! रंगने को तुझे तेरे पीछे पीछे चलना है तेरे गोरे-गोरे गालों पर गुलाल मलना है सिर्फ ये होली नहीं, ज़िन्दगी की हर होली तेरे साथ खेलना है
गुलाल पर शायरी
वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
होली के रंग बिखरेंगे, क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे, होली में इस बार और भी रंग होंगे, क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरियाँ मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है.
दिलो के मिलने का मौसम है दूरियां मिटाने का मौसम है होली का त्यौहार ही ऐसा है रंगो में डूब जाने का मौसम है |
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार
लाल – ताकत हरा – समृद्धि नारंगी – जोश गुलाबी – प्यार नीला – वफादारी सुनहरा – अमीरी आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!
खा के गुजिया पीके भंग लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग बजा के ढोलक और मृदंग खेले होली हम तेरे संग
गुझिया की महक आने से पहले रंगों में रंगने से पहले होली के नशे में डूबने से पहले हम आपसे कहते है हैप्पी होली सबसे पहले
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
होली के भंग में
हम मतावरे हो गए हैं
चढ़ा ऐसा तेरे प्यार का रंग
हम ना चाहते हुए भी
सिर्फ तुम्हारे हो गए
Gulab Par Status
सदा, सर्वदा चलेगी प्रीत हमारी
जैसे साथ रहते हैं रंग और पिचकारी
तेरा चेहरा और भी खिल जाएगा
जब मेरा गुलाल गालों पर चढ़ जाएगा
तुम्हें बिना लगाए रंग
मुझे होली का मज़ा नहीं आएगा
जैसे फूलों में खुशबू और चंदन में सुगंध है
वैसे ही तेरे प्यार से रंगा, मेरा अंग अंग है
मारकर पिचकारी
तुझे मैं पूरा भीग दूं
आ तेरे गालों पर मैं
अपने प्रेम का रंग लगा दूं
रंगो से रंगना चाहता हूं मैं तुम्हारे संग
तेरे साथ में बहुत प्यारे लगेंगे होली के रंग
इस होली तुम अंग से अंग लगाना
छूटे ना जो ज़िन्दगी भर
पिया जी मोहे ऐसे रंग लगाना
रंगने को तुझे तेरे पीछे पीछे चलना है
तेरे गोरे-गोरे गालों पर गुलाल मलना है
सिर्फ ये होली नहीं,
ज़िन्दगी की हर होली तेरे साथ खेलना है
भर जाएगी हमारी खुशियों की झोली
जब साथ खेलेंगे हम प्रीत की होली
लेकर मुट्ठी भर रंग
तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा
दुनिया सोचेगी की होली मना रहे है
पर मैं तो तुम संग दिल लगाउंगा
इस बार तुम्हें अपने
प्यार के रंग में ऐसे रंग रंगुगा
छूट जाएगा रंग सारा
पर मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा
होली का ये रंग तो छूट जाएगा
पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा
ये होली तभी लुभावन होगी
जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा
खूब मजेदार होगी होली
जब तुम रंग लगाओगे
पिचकारी से या गुलाल से
बताओ, कैसे रंग लगाओगे
सदा खुश सदा खुश रहूँ मैं
मुझे जीने का ऐसा ढंग दो
लाल नहीं, पीला नहीं
मुझे अपने रंग में रंग दो
रंग जो लगा है तेरे प्यार
रंग वो कभी ना छूटे
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे
मुझे होली की नहीं
तेरी प्रीत के रंग रंगना है
मुझे किसी के साथ नहीं
बस तेरे साथ जीना है
उन पर क्या चढ़े होली का रंग
जो रंग चुके प्यार के रंग में
उन पर क्या हो भंग का असर
जो मतवारे हैं प्रेम के भंग में
हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे
जब साथ में हो वो
जिससे जुड़े हो मोह के धागे
प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई
भूलकर सुध-बुध सारी
दीवानी कान्हा की हो गई
जब कान्हा होली खेलने आएगा
लेकर अपने यारों की टोली
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली
Gulab Par Quotes
ऐसा लगाया तूने प्यार का रंग
इस रंग के आगे फिकी है “होली” का रंग
तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है, सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है, तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको, हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…
जमाने के लिए आज होली है, मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है.. इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है
रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार…होली मुबारक
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला… HAPPY HOLI
बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे… Happy Holi
दिल सपनो से houseful है, पूरे होंगे वो doubtful है, इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है!
निकलो गलियों में बना के टोली, भीगा दो आज हर लड़की की चोली, मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो.. वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।,होली मुबारक
वो गुलाल की ठंडक; वो शाम की रोनक; वो लोगों का गाना; वो गलियों का चमकना; वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम; होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
होली तो बस एक बहाना है रंगों का; ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का; चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं; मिलकर होली मानते हैं. होली मुबारक हो!”
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा, खुद को करके काला पीला, तेरी गली पहुँच जाऊँगा…☺️ तू सोचती रह जाएगी, और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा… 😆😁 Happy Holi
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाइशों से भरा हो हर पल… 🙂 दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे… आपको आनेवाला हर पल… 🙏 Happy Colorful & Joyful Holi
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार, सूरज की किरण, खुशियों की भरमार, चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार, गले मिल के एक दूजे से यार, हाथ में लेकर भांग और शराब, मुबारक हो आप को ये होली का त्यौहार।
पिचकारी की धार हो आप पे, रंगों की बौछार हो आप पे, खुश रहें आप और आप का परिवार, मुबारक हो आप को होली का त्यौहार।
प्यार के रंग उड़ाए पिचकारी, रंग से रंग जाये दुनिया सारी, होली के रंग आप के जीवन को रंग दें, यह शुभकामनाएं हैं हमरी।
होली होली होती है उसे दिवाली मत समझना हम तुम्हारे घर आये तो मावली मत समझना
होली रंगों का त्यौहार है दुनिया है रंग बिरंगी, प्यार के रंग से भर लो जीवन दुश्मन हो या हो संगी।
प्यार, स्नेह, सम्पन्नता, दुलार, मोहब्बत, सद्भावना, सदाचार, इन सात रंगों की रहे बौछार, आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार।
ये जो रंगों का त्यौहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है, रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तेरा मेरा प्यार है
होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो, एक बात खास हो, सब के दिल में प्यार हो।
नदियों ने बहना छोड़ दिया, बादलो ने बरसना छोड़ दिया, होली को बाकी हैं दो दिन, फिर तुमने अभी से क्यों नहाना छोड़ दिया।
होली के खूबसूरत रंगों की तरह आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों भरी शुभकामनाएं।
प्यार के रंग से भर लो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जाति न कोई बोली, आपको एडवांस मे हैप्पी होली।
होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पुरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत, रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!
- Holi Status in Hindi
- होली शायरी 2 लाइन
- happy holi wishes in hindi
- holi wishes for love in hindi
- happy holi best wishes images
- भोजपुरी होली शायरी
- Holi Status For Whatsapp
- Holi Status Hindi
- Holi status video Download
- Challenge Status
- Dushmani Status
- Rajput Status
- Boys Status
- Royal Dabang Status
- Facebook Status Hindi