Galti Ka Ehsaas Shayari & गलती का एहसास शायरी Status Quotes 2022 SMS Hindi Collection हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे, हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे, जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना, हम तो तेरा आसमान बन जायेगे।
गलती का एहसास शायरी
तू सामने नही पर तेरी तस्बीर बना सकता हूँ,
तेरा क्या हाल है ये तुझसे मिले बिना बता सकता हूँ,
हम तो अपनी दोस्ती पे इतना भरोसा रखते है,
तेरी आँख का आँसू अपनी आखँ से गिरा सकता हूँ।
कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,
कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,
वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,
जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं।
हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते।
हर मर्ज को दवा की जरूरत नही होती है,
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने की ज़रूरत होती है।
रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता,
मंजिल क्या हो ये किसे पता,
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है,
कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता।
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा।
Galti Ka Ehsaas Shayari Quotes
हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले।
क्यूँ ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त,
क्यूँ ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त,
उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता,
क्यूँ फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त।
ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,
मेरे हाथो पर मेरी जान है।
जब साले गुजर जाये तो कौनसा समा होगा,
हम सभी दोस्तों में न जाने कौन कहां होगा,
और जब मिलना होगा तो बस ख्वाबो में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में।
ज़िन्दगी के रस्ते पर कितने मोड़ आते है,
कुछ मुस्कान बन कर दिल में खिलते है,
कुछ ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त मिलते हैं,
कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते हैं।
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे,
हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे,
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे।
ये मेरा नाज़ुक सा दिल है इसे कभी मत तोड़ना,
किसी भी बात पर हमसे कभी न मुँह मोड़ना,
हम ज़रा नादान है हमारी थोड़ी सी परवाह करना,
और ये दोस्ती कभी भी हमसे मत तोड़ना।
ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो।
दोस्ती उसे कहते हैं जो सुख दुःख की पहचान बन जाती है,
दोस्ती वो है जो हर चेहरे की मुस्कान बन जाती है,
दोस्ती में एक दूसरे की बात को दिल पर कभी न लेना,
क्योंकि ये दोस्ती ज़रा सी नादान बन जाती है।
हम वो है जो दोस्ती पर अपनी ज़िन्दगी लुटा देते है,
हम तो अपनी सारी खुशियां वार देते है,
हमसे दोस्ती में बहुत गहराई से कोई वादा करना,
क्यूंकि किसी भी वादे पर हम अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजार देते हैं।
दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो दो अंजानो को जोड़ देता है,
ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त वही कहलाता है,
जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ दोस्त देता है।
Galti Ka Ehsaas Shayari Status
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।
ज़िंदगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.
सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती,
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.
मैने तो सोचा 😴था पूरी ज़िन्दगी🔮 साथ रहेंगे,
मुझे क्या पता था दोस्त की,
तुम 👷भी मोहब्बत की तरह हो जाओगे.
दोस्तीसे कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूर्तकोई तस्वीर नही होती,
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर.
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरी जान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है.
Galti Ka Ehsaas Shayari Hindi
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये.
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं।
पल पल की दोस्ती का वादा है
आपसे…
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे
ये ना सोचना की भूल जायेगे हम
जिन्दगी भर दोस्ती निभायेगे हम.
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने सभी दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो.
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा सा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ पर,
आप जो मिले हो हमें खुद पर बड़ा नाज़ है।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा सा राज़ है;
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ पर,
आप जो मिले हो हमें खुद पर बड़ा नाज़ है।
- Sad Status
- शायरी दिल से दिल तक
- पत्थर दिल शायरी इन हिंदी
- दिल की तड़प शायरी हिंदी तस्वीरें
- Sad Boys Status
- दिल से खेलने वाली शायरी
- Sadness Status
- दिल लगी शायरी
- Sad One Line Status In Hindi
- Sad 2 Line Shayari in Hindi
- Mood Off Status
- Emotional Status In Hindi
- Mood Off Shayari
- Love Status
- Sadness Status OF Love
- Sad Feeling Shayari
- Sadness Status OF Love
- 4 Line Shayari On Life in Hindi
- Heart Touching Status in Hindi True Life