First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है, तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है, जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए, चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए, जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू, जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में, हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो, मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो, छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें, गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की उसके दिल के सारे गम चुरा लो इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है कोई है जो हर पल दिल के पास होता है याद तो सब की आती है मगर तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ….
आ जाओ के हुम्हे अब भी याद करते है ज़िंदगी से जयादा हुम्हे प्यार करते है आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है ।।
ऐ दिल तू धड़कना बंद कर जब जब तू धड़कता है तब तब उनकी याद आती है वो तू खुश है अपनी दुनिआ में जान तो पल पल हमारी जाती है
कोई है जो दुआ करता है अपनों मे मुझे भी गिना करता है बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है
ऐ बारिश जरा थम के बरस जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस पहले ना बरस के वो आ ना सके फिर इतना बरस के वो जा ना सके
प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी . जान के लिए कर दू कुर्बान यारी जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी . पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी
“जो पल पल जले वो रौशनी ” “जो पल पल महके वो खुशबू ” “जो पल पल धड़के वो दिल ” “जो पल पल याद आये वो आप”
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है, याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते हम आपसे खफा हो नहीं सकते आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता
दिल के समुन्दर में एक गहराई है उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है जिस दिन हम भूल जाये आपको समझ लेना हमारी मोत आई है
किसी को फूलों में ना बसाओ फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है अगर बसाना है तो दिल में बसाओ क्युकी दिल में सिर्फ अपने बस्ते है
उस नज़र की तरफ मत देखो जो तुम्हे देखना से इनकार करती है दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो जो आपका इंतज़ार करती है
उनकी यादो को प्यार करते है लाखो जनम उन पर निसार करते है अगर राह में मिले वो आपसे तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा, कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
- Proposing Shayari
- Love Propose Shayari
- Propose Day Shayari
- Impress Shayari
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- मोहब्बत का एहसास शायरी
- प्यार शुरू करने की शायरी
- दो प्यार करने वालों की शायरी
- हिंदी में रोमांटिक शायरी
- मोहब्बत शायरी 2 line
- गुड नाईट किश शायरी
- लव शायरियां
- गुलाबी होठों पर शायरी
- Judai Shayari
- Rose Day Shayari
- Teddy Day Shayari
- Hug Day Shayari
- kiss day shayari
- Promise Day Shayari
- Valentine Day Shayari
- Love Shayari Photo HD Download