Feeling Shayari | इश्क के इस दाग का एक बेवफा से रिश्ता है फीलिंग शायरी इस दुनिया में सदियों से आशिक का ये किस्सा है Sad Feeling Shayari दर्दे-दिल की आग को कोई सागर क्या बुझाएगा Love Feeling Shayari दिलजला तो मौत के पहलू में जाकर ही बुझता है हर सितम एक आईना है, तुमको देखूं बार-बार खूने-जिगर तो तेरी जफा ही पाने को तरसता है कागज के फूलों की खूशबू भर जाती है आंखों में तेरे इन पुराने खतों में तेरा साया दिखता है
Feeling Shayari In Hindi
(1.)दिल तो कहता है कि छोड़ जाऊं ये दुनियां हमेशा के लिए,
फिर ख्याल आता है कि वो नफरत किस से करेंगे मेरे चले जाने के बाद।
(2.)बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
के वो आज नजरों से अपनी पिलाये |
मजा तो तब ही पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको आये ||
(3.)हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गये भुला दो हुमको,
हमने पुछा कैसे!!!!
वो चले गये हाथो मे जाम देकर…
(4.)तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ..
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ..
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह..
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ
(5.)कोई रिश्ता नया या पुराना नहीं होता,
जिन्दगी का हर पल सुहाना नहीं होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात है..
पर जुदाई का मतलब भूलाना नहीं होता
(6.)प्यार की हर रसम निभाई थी मैने..
तुम्हें पाने के लिए हर किश्ती डुबाई थी मैने..
तुमने कदर ना जानी मेरी वफाओ की..
तुम्हारी चाहत में हर खुशी लुटाई थी मैने..
(7.)वफा के बदले बेवफाई ना दिया करो..
मेरी उमीद ठुकरा कर इन्कार ना किया करो..
तेरी महोब्त में हम सब कुछ खो बैठे..
जान चली जायेगी इम्तिहान ना लिया करो….!
Feeling Shayari
(8.)दर्द होता है मगर शिकवा नहीं करते
कौन कहता है की हम वफा नही करते,
आखिर क्युँ नहीं बदलती तकदीर “आशिक” की
क्या मुझको चाहने वाले मेरे लिए दुआ नहीं करते………..
(9.)आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था !
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था !!
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे !!!
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था !!!!
(10.)ना वो आ सके ना “हम” कभी जा सके !
ना दर्द दिल का किसी को “हम” सुना सके !!
बस बैठे रहे “हम” उनकि यादों में!!!
ना उन्होंने याद किया और ना “हम” उनको भुला सके !!!!
(11.)ये दिन ये रात ये लम्हे मुझे अच्छे लगते हैं..
तुम्हे सोचूं तो ये सारे सिलसिले मुझे अच्छे लगते हैं..
बहुत दूर तक चलना मगर वही रहना..
मुझे तुम से तुम तक के दायरे अच्छे लगते हैं..
(12.)जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥
कोईd कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥
(13.)मेरे इश्क में दर्द नहीं था
पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था,
होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात
पर उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था
(13.)काश कोई हम पर प्यार जताता
हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता ,
हम जब पूछते कौन हो तुम
मुस्कुराकर वो अपने आप को हमारी जान बताता।
Love Feeling Shayari
(1.)ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं
(2.)तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
तुम्हारे बस में अगर हो तो हमें भूल जाओ
तुम्हें भूलने में शायद जमाना लग
(3.)हम उठ के चले तेरे महफिल से !
पीछे से तुम ने पुकारा भी नहीं….!!
फिर खुद ही रुक गए कदम मेरे !
क्योंकी तेरी मोहब्बत के बिना मेरा गुजारा नहीं !!
(4.)मत बनाना रिश्ता इस जहां में;
बहुत मुश्किल उन्हें निभाना होगा;
हर एक रिश्ता एक नया ग़म देगा;
एक तरफ बेबस तु और एक तरफ हँसता ज़माना होगा।
(5.)भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया..
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया..
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी रातें..
जब तक आँसु ना बहे दिल को ना आराम आया..
LOVE FEELING SHAYARI HINDI
(6.)नींद की ओस से पलकों को भिगोये कैसे;
जागना जिसका मुकद्दर हो वो सोये कैसे;
(7.)रेत दामन में हो या दश्त में बस रेत ही है;
रेत में फस्ल-ए-तमन्ना कोई बोये कैसे;
(8.)ये तो अच्छा है कोई पूछने वाला न रहा;
कैसे कुछ लोग मिले थे हमें खोये कैसे;
(9.)रूह का बोझ तो उठता नहीं दीवाने से;
जिस्म का बोझ मगर देखिये ढोये कैसे;
(10.)वरना सैलाब बहा ले गया होगा सब कुछ;
आँख की ज़ब्त की ताकीद है रोये कैसे।
(11.)माना की तेरे दर पे हम ख़ुद चल कर आये..
ऐ-इश्क़.. दर्द, दर्द, और बस दर्द..
ये कहाँ की मेहमान नवाजी है..
(12.)ये लफ़्ज़ों की शरारत है,
ज़रा संभाल कर लिखना तुम;
मोहब्बत लफ्ज़ है लेकिन
ये अक्सर हो भी जाती है।
(13.)प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई ठौर नही…
बस तु ही तु है इस दिल मे….. दूसरा कोई और नही…….
(14.)नया नया शौक़ …..
उन्हें रूठने का लगा है यारों…!!!
वो खुद ही भूल जाती है ,
क़ि कौन से बात पे रूठीं हूँ…!!!
(15.)किताब-ए-इश्क़ लिखने की मुझे फुर्सत नही,,,,,,
अभी बे-वफाई पर मेरी तफ्तीश जारी है !
(16.)ये लफ़्ज़ों की शरारत है,
ज़रा संभाल कर लिखना तुम;
मोहब्बत लफ्ज़ है लेकिन
ये अक्सर हो भी जाती है।
(17.)जो महकते हो तेरी मोहब्बत से,
मैंने उन जज्बात से मोहब्बत की है…
तुझ से मिलना तो अब एक ख्वाब लगता है,
इसलिए मैंने तेरे इंतजार से मोहब्बत की है…
FEELING SHAYARI LOVE
(18.)किसी का हाथ लेकर हाथ मे जब तुम मिले हमसे,
तो कैसे टूट के बिखरा था मेरा मन आँखो मे,
ना समझो चुप है तो तुमसे कोई शिकवा नही बाकी,
हम अपने दर्द की नही रखते कोई पहचान आँखो मे,
(19.)मत पूछो मेरे दिल का हाल
आपके दिल भी बिखर जाएँगे
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को
ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकल जायेंगे
(20.)खुशी मिलन की है क्यूँ ना झूम जाउ मैं
कोई गीत मिलन का क्यूँ ना आज गुन्गुनाउ मैं
और दर्द इस बात का की तुम मेरे नही हो सकते अब
तुम ही कहो इस हालत में कैसे संभाल पाउ मैं
(21.)मेरे आंगन में रोशनी भले ना रहे
तेरे दामन में चांदनी हमेशा रहे
(22.)मर भी जाऊं तो कफन मिले ना मिले
मेरे खातिर तेरी ओढ़नी हमेशा रहे
(23.)तुम भले ही किसी गैर की बाहों में रहो
तेरे दिल में एक जोगनी हमेशा रहे
(24.)तेरे आशिक के हर दर्द भरे नज्मों में
गमे-उल्फत की ये रागिनी हमेशा रहे
Sad Feeling Shayari
(1.)कौनसा ज़ख़्म था जो ताज़ा ना था,
इतना गम मिलेगा अंदाज़ा ना था,
आप की झील सी आँखों का क्या कसूर,
डूबने वाले को ही गहराई का अंदाज़ा ना था.
(2.)मौहब्बत की मिसाल में,
बस इतना ही कहूँगी।
बेमिसाल सज़ा है,
किसी बेगुनाह के लिए ।
(3.)उम्र भर उठाया बोझ
उस कील ने…और लोग,
तारीफ़ तस्वीर की करते रहे।
(4.)शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहिब….
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो ..!!!
SAD FEELING SHAYARI HINDI
(5.)इश्क़ में कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
(6.)अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती..!!
(7.)भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया..
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया..
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुज़ारी रातें..
जब तक आँसु ना बहे दिल को ना आराम आया..
(8.)कितनी अजीब बात है की —
जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं,
और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते हैं….
(9.)फुल सहरा मे खिला दे कोई!
मेअकेला हु सजा दे कोई!!
रात सोती है मे जागता हु!
उसको जाकर बता दो कोई!!
जो मेरे पास भी है दूर भी है!
किसी तरह उसको भुला दे कोई!!
इश्क के रंग लिये फिरता हु!
उसकी तस्वीर बना दे कोई!!
(10.)अजीब रंगों में गुज़री है, मेरी ज़िन्दगी…………!
दिलों पे राज किया पर, मुहब्बत को तरस गए……!!
(11.)जिन्हें शौंक था
अखबार के पन्नों पर बने रहने का….
समय बीता और
वो रद्दी के भाव बिक गए…
(12.)नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
के कोई अंजान भी हमारी ज़िंदगी का हक़दार हो जाता है.
(13.)क्या लिखों दिल की हकीकत आरजू बेहोश है .
खत पर आँसू गिरे ओर कलम खामोश है …..
(14.)खुशबू बनकर बिखरने की’ दुआ मांगी है ‘
हर दिल मे उतरने की’ दुअा मांगी है……
इलाही मेरी अकीदत की’आबरू रखना’
मैने ऊसके साथ अपनी पुरी जिन्दगी गुजारने की दुआ मांगी है………
(15.)ठोकरे खाता हूॅं पर “शान”से चलता हूॅं…
मै खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूॅं
मुश्किले तो”साज” है जिंदगी का” आने दो- आने दो “
उठूंगा ‘ गिरूंगा फिर उठूंगा और आखिर मे “जीतूंगा मै ही” ये ठान के चलता हूॅं………
FEELING SHAYARI SAD
(16.)कुछ एहसास ना कभी मरते है
और ना कम होते है…
बस इंसान वक्त के साथ उन्हें
दिखाना छोड़ देता है…!!
(17.)मुझे चाहने वालों की तादात,
बढती जा रही है….
मुझसे नफरत करने वालों,अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर
लाओ….!!
(18.)कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम, क्योंकि.
डर लगता है कहीं कोई अपना हमसे रुठ ना जाए’ ….!!