दूरी का एहसास शायरी Duri Ka Ehsaas Shayari Status Quotes 2022 इन आखों को समझ पाने वाला चाहिए, रोते हुये दिल को हँसाने वाला चाहिए, यु तो मिल जाते है प्यार जताने वाले बहुत, पर हमे तो प्यार निभाने वाला चाहिए.
दूरी का एहसास शायरी
वादों पर वो ऐतबार नहीं करते,
हम उनसे मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते।
डरता है दिल उनकी रुसवाइयों से और,
वह सोचते हैं कि हम उन्हें प्यार नहीं करते।।
हाथों से गिर गई लकीर कहीं,
भुल आये हम अपनी तकदीर कही।
अगर तुमको मिले कहीं तो उठा लेना,
मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों में सजा लेना.
हम गम ए जिंदगी के मारे हैं,
हर बाजी जीत के हारे हैं।
मेरी झोली में जितने भी पत्थर हैं,
सब मेरी मोहब्बत ने ही मुझे मारे हैं।।
तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या,
सारा जहां छोड़ जाएंगे,
आज हम पर हंस लो,
कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे।।
चंद कलाम पेश करता हू जज़्बात के साथ,
में आपको याद करता हू, अपने नाम के साथ ||
इज़ाज़त चाहता हू गुस्ताखी की आपसे,
में आपका नाम पेश करता हू अपने नाम के साथ ||
हम हक्क चाहत का अदा करते है,
हम बेवफा से भी वफ़ा करते है ||
खुदा उन्हें सलामत रखे,
हम उनकी सलामती की दुआ करते है ||
टूट कर बिखर गए पैमानों की तरह,
वह हमे छोड़ गए बैगानो की तरह,
हम दुआ करते रहे उनकी सलामती की,
वह हमे बददुआ दे गए बैगानो की तरह ||
Duri Ka Ehsaas Shayari Hindi
अपनों से खाये जखम तोह,
आदत सी हो गई जखम खाने की,
इनकी ठोकर लगी है हमे अब तो,
आदत सी हो गई चोट खाकर मुस्कुराने की.
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी।
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।
सपना कभी साकार नहीं होता ,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता ,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में ,
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।
सिलसिले की उम्मीद थी उनसे ,
वही फाँसले बढ़ाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे।
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए।
जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता, ❤
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता। ❤
सब मेरे बगैर जी सकते हैं, ❤
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता.
अनजान एक साथी का इस दिल को इंतजार हैं,
बहुत प्यासी हैं ये आँखें और दिल बेकरार हैं,
उनके साथ मिल जाए तो हर राह आसान हो जाएगी,
शायद इसी अनोखे एहसास का नाम प्यार हैं |
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है.
कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है,
हमें आप यूं ही शराबी न कहिये,
यह दिल पर असर तो आपसे मुलाक़ात का है.
दूरी का एहसास शायरी Status
इन आखों को समझ पाने वाला चाहिए,
रोते हुये दिल को हँसाने वाला चाहिए,
यु तो मिल जाते है प्यार जताने वाले बहुत,
पर हमे तो प्यार निभाने वाला चाहिए.
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया!
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं.
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है.
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.
करीब इतना रहो कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का इंतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान इतनी,
कि टूट जाएं उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
वास्ता नही रखना तो..
फिर मुझपे नजर क्यूं रखती है?
मैं किस हाल में जिंदा हूँ…
तू ये सब खबर क्यूं रखती है
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
उदास न बैठो फ़िज़ा तंग करेगी ,
गुजरे हुए लम्हो की सज़ा तंग करेगी ,
किसी को न लाओ दिल के इतना करीब ,
क्योंकि उसके जाने के बाद उसकी हर अदा तंग करेगी
दूरी का एहसास शायरी कोट्स
तेरी याद क्यों आती है ये मालूम नहीं
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है
हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो
सुनो आँखों के पास नहीं तो न सही
कसम से दिल के बहोत पास हो तुम
तुम्हारी आँख के आँसू हमारी आँख से निकले
तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नहीं करते
तू मुझे इस कदर अच्छा लगता है,
के तेरे बिन अब मुझे कुछ नही अच्छा लगता है।
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए।
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
मेरे दिल की धड़कनो को
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया ,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को ,
गम में भी हंसना सीखा दिया
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,
तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,
हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,
तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।
राहे वफ़ा में ऐसा मकाम आये,
की तेरे सिवा कोई और काम न आये।
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।
- में और मेरे एहसास शायरी इन हिंदी
- Dil Lagi Shayari
- दिल से खेलने वाली शायरी
- अपनेपन का एहसास शायरी
- शायरी दिल से दिल तक
- दिल की तड़प शायरी हिंदी तस्वीरें
- पत्थर दिल शायरी इन हिंदी
- Galti Ka Ehsaas Shayari
- Sad Status
- Sad Boys Status
- Sadness Status
- Sad One Line Status In Hindi
- Sad 2 Line Shayari in Hindi
- Mood Off Status
- Emotional Status In Hindi
- Mood Off Shayari
- Love Status
- Sadness Status OF Love
- Sad Feeling Shayari
- Sadness Status OF Love
- 4 Line Shayari On Life in Hindi
- Heart Touching Status in Hindi True Life