हैप्पी Diwali Love Shayari दिवाली लव शायरी Status Quotes Messages SMS Wishes Love Dipawali Shayari Romantic Movement On Dwali Images Photos Share On Facebook Whatsapp Instagram 2021
Happy Diwali Love Shayari Status Quotes
मेरे दिल❤️ की धड़कनों को
तुने दिल❤️बर धड़कना सीखा दिया,
जब से मिली है मोहब्बत💞 तेरी मेरे दिल❤️ को
गम़ में भी हंसना सीखा दिया
तुम पूछ लेना सुबह 🌞 से,
न यकीन हो तो शाम ⛅️ से
ये दिल 🧡 धड़कता है तेरे ही नाम से 😘
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में😌,
बहुत 🤨 फरियाद की खुदा 🙏 से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम ❤️ पाने में
कहा ये किसने कि फूलों 🥀 से दिल ❤️लगाऊं मैं,
अगर तेरा ख्याल ना सोचूं 🤔 तो मर जाऊं मैं,
माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत 🥰 का,
आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं😘
Diwali Love Shayari
नजाकत ले के आँखों 👀में,
वो उनका देखना तौबा😯,
या खुदा हम उन्हें 😍देखें
कि उनका देखना देखें😘😗😌
Hindi Love Shayari
ये न समझ कि मैं भूल 😐 गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है,
मजबूरियों ने निभाने न दी ❤️ मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है😌
बहुत खूबसूरत वो रातें 🌙होती हैं,
जब तुमसे दिल ❤️ की बातें होतीं हैं।
यह मेरा इश्क़ था
या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए
तेरे ही ख्याल से।
कभी संभले 🙄 तो कभी बिखर 😣 गए हम,
अब तो खुद में ही सिमट 🤗 गए हम,
यूँ तो जमाना खरीद नहीं सकता हमें,
मगर प्यार के दो लफ़्ज़ों से बिक गए हम😍
💘Best Love Shayari💘
Diwali Love Shayari In Hindi
एक अजीब सी बेताबी 😢 है तेरे बिना,
रह भी लेते है और
रहा भी नहीं जाता😣😔❤️
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
Happy Diwali My Love
धड़कन मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताये तो कैसे बताये तुम को
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है
शुभ दिवाली माय लव
Diwali Love Shayari
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम
Happy Diwali My Love
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
Happy Diwali My Sweatheart
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
Happy Diwali Love
Happy Diwali Love Shayari
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
Happy Diwali My Sweatheart
मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.
I Love You
दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं,
आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं,
खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं,
और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं.
हैप्पी दिवाली
दिवाली का त्यौहार लाता है खुशिया अपार,
दिलवर का दीदार बढ़ा देता है दिलों में प्यार.
हैप्पी दिवाली
Diwali Love Shayari Wishes
तुम बिन ये रातें है सिर्फ़ काली,
तुम आ जाओ तो ये रातें बन जाए दिवाली.
Miss You Love – Happy Diwali
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे.
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
दिवाली शाम तेरे इंतजार रहेगा,
मेरा दिल बेकरार रहेगा,
देख लू बस तुम को,
तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा.
Happy Diwali 2021
- Funny Diwali Shayari
- Diwali Shayari
- Dipawali Ki Shayari
- Diwali Photo Shayari
- Diwali Wishes in Advance
- Diwali Ki Shubhkamnaye In Hindi
- Diwali Wishes in Hindi Shayari
- मित्र को दीपावली पर शुभकामना संदेश
- दीपावली Shayari Status Quotes Messages Wishes
- Hindi Shayari
- Sister Shayari
- Damdar Shayari
- शुभ दीपावली
- Diwali Wishes in Hindi for Friends
- Special Shayari
- Nice Shayari
- दिवाली हार्दिक शुभकामनाएं
- Diwali Thought in Hindi
- Unique Diwali Quotes in Hindi