350+दिलो पर राज शायरी Status Quotes टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है। वो छोड़ के गए हमें, न जाने उनकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं, ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी
दिलो पर राज शायरी
रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है इसीलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
हम जरा खामोश क्या हुए नादान कुत्ते भी आज शोर मचाने लगे
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है, अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!
“माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।”
“बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है।”
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।
चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब, खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया |
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा |
“रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।”
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं इसलिए लोग इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है।
हमारा अपना भी एक रतवा है जनाब.. आप कोई भी हो.. हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता |
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं
“इतना भी कीमती ना बना अपने आप को , हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।”
किसी के गुलाम होने कि आदत नहीं हमारी हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं |
Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है, इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।
धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिब जलते तो लोग एक दूसरे से हैं
ना वो सपना देखो जो टूट जाये, ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|
टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में, कभी बादलो से तो कभी आँखों से.
Best दिलो पर राज शायरी
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे, मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है, की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों
मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये|
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे । उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
आसमान को देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ,
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो. कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,, ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ….. कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी, सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया|
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था
वो छोड़ के गए हमें, न जाने उनकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं, ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.
तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है
वही सफल होता है जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है
दो दिन की जिंदगी हैं .. दो दिन जिना हैं .. आज हो या कल … खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं ..
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे
कोई नही यहां एतबार के काबिल किसी को राज बताओगे…मारे जाओगे
अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उन लोगो के साथ रहना जो आपकी कद्र नही करते
अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो ये उसकी बुरी आदत नही बल्कि आपकी काबिलियत है जो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है
माना कि किस्मत मौका देती है लेकिन मेहनत चौका देती है
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…
लोग कमियां निकालते रहे मुझमे मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा
दिलो पर राज शायरी 2022
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था
याद रखना कुछ लोग हमें उनके मतलब के लिए याद रखते है
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने
सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।
खुद को किसी की अमानत समझाकर , हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं … !
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते है
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है
- Sad Boys Status
- Sad Status In English
- Sadness Status
- Sad One Line Status In Hindi
- Alone Sad Status in English
- Sad 2 Line Shayari in Hindi
- Mood Off Status
- Emotional Status In Hindi
- Mood Off Shayari
- Love Status
- Sadness Status OF Love
- Sad Feeling Shayari
- Sadness Status OF Love
- 4 Line Shayari On Life in Hindi
- Heart Touching Status in Hindi True Life