दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो कम बोलो पर सब कुछ बता दो खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो यही राज है ज़िंदगी का कि जियो और जीना सिखा दो….. स्टेटस इन हिंदी दिल छूने वाले
दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी
1.यूँ जमीन पर बैठकर
क्यू आसमान देखता है,
पँखो को खोल,
ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है…
2.लहरों की तो फितरत ही है
शोर मचाने की,
मंजिल उसी की होती है
जो नजरो में तूफान देखता है।
3.खुद एक बार उसे यह एहसास दिला दे;
कितना इंतज़ार है ज़रा उसे बता दे;
हर पल देखते हैं रास्ता उसी का;
ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे
4.आग दिल में लगी जब वो खफा हुए;
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए;
करके वफ़ा कुछ दे न सके वो
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए…
5.आपके प्यार को सलाम किया हे,
जीने का हर अंदाज़ आपके नाम किया हे,
मांग लीजिये आज खुदा से कुछ भी,
हमने अपनी हर मन्नत को आपके नाम किया हे.
6.कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी;
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी;
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने;
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
7.इश्क़ के ख़याल बहुत हैं..
इश्क़ के चर्चे बहुत हैं..
सोचते हैं हम भी कर ले इश्क़..
पर सुनते हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं..
8.रक्स करती है फ़ज़ा वज्द में जाम आया है।
फिर कोई ले के बहारों का पयाम आया है।
मैंने सीखा है ज़माने से मोहब्बत करना
तेरा पैग़ाम-ए-मोहब्बत मेरे काम आया है।
9.चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है,
रोज तारों की नुमाइश में खलल पड़ता.
उनकी याद आई है सांसे जरा धीरे चलो,
धडकनों से भी इबादत में खलल पड़ता है.
10.खुदा ने मुझसे कहा तू चाहे लाख सजदे कर,
ना वो तेरी थी, ना तेरी है और ना तेरी होगी,
हमने भी दिल से खुदा से कहा,
वो मेरी चाहे हो या ना हो ए खुदा,
मुझे उसी से इश्क़ था,
उसी से इश्क़ है और उसी से रहेगा…
11.न हम कुछ कह पाते हैं, न वो कुछ कह पाते हैं;
एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हैं;
कब तक चलता रहेगा ये सिलसिला;
ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हैं।
- इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
- Shubh Ratri Status
- Life Shayari
- Dil Shayari
- Prem Shayari
- Dard E Dil Shayari
- Jakhmi Dil Shayari
- SBI Life Insurance Status
- car insurance quotes
- होली स्टेटस हिंदी
- कातिल स्टेटस इन हिंदी
- गंभीर स्टेटस इन हिंदी
- दोस्ती स्टेटस
- सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर
- सैडनेस स्टेटस ऑफ लव
- Love Status
- Whatsapp Girlfriend Status In Hindi
- Heart Touching Status in Hindi True Life Status
7 Responses
[…] दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी […]
[…] दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी […]
[…] दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी […]
[…] दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी […]
[…] दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी […]
[…] दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी […]
[…] दिल छूने वाले स्टेटस इन हिंदी […]