दिल को चुभ जाने वाली शायरी Status Quotes Messages 2022 Dil ko Chubh Jane Wali Shayari बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता
दिल को चुभ जाने वाली शायरी
“जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं jab दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं”
गिरे हुए को उठाते बाद में हैं… पहले यहाँ तस्वीर ली जाती है… आप किस इंसाफ़ की दुहाई देते हैं साहब… यहाँ तो अदालत में भी झुठी तहरीर दी जाती है…
मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो
“कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं, जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं”
खोई हुई चीज़ को याद ना कर , जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर
अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं, वे हमेशा से आपके थे. अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे.
यह दृष्टिकोण है जो आपकी कामयाबी की ऊँचाई तय करता है ना कि आपकी योग्यता
“पछ्तावे से आच्छा है, कोशिश करके फेल हो जाना”
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता
सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है जिस दिन आप हँसे न हों.
ज़िन्दगी तेरे भी नखरे है एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती है
“यदि आप अपनी स्वयं की जीवन योजना तैयार नहीं करते हैं, तो संभावना है कि आप किसी और की योजना में आ सकते हैं। और क्या आपको लगता है कि उन्होंने आपके लिए कोई योजना बनायीं होंगी”
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही बाप का साया ही कांफी है
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नही बाप का साया ही कांफी है
छोड़ गए थे थे जो मुझे LOSER बोलकर अब उन्हें दिखाएंगे SUCCESSFUL होकर
जो चीजें आप अपने लिए करते हैं वे आपके जाने के साथ चली जाती हैं, लेकिन जो चीजें आप औरों के लिए करते हैं वे आपकी विरासत के रूप में यहाँ रहती हैं.
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है फिर चाहे वो नींद से हो, अहम से हो या फिर वहम से हो
तुम्हारा समय सीमित है इसलिए इसे किसी और कि ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो
“हम सबको सहन करना सीखना चाहिए, क्यूंकि हमारी बहुत सी कमियों को दूसरे भी सहते होंगे. हाज़िर जवाबी बहुत अच्छी चीज होती है लेकिन क्रोध के समय ये घी के समान होता है.”
जिस दिन मन हारने लगे उस दिन बस एक बात सोचना शुरू क्यूँ किया था
ऐ मौत तेरा फैसला नेक है शमशान में हर गरीब और अमीर का बिस्तर एक है
अजब तमाशे है दुनिया मे कौड़ियों में इज्जत और करोड़ो में कपड़े बिकते है
ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है
“अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।”
एक सच्चे रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए क्योंकि क्या पता कल तुम्हारे पास समय हो और रिश्ते ना हो
ये कहा जाता है कि मरने से ठीक पहले आपकी ज़िन्दगी आपके आँखों के सामने से गुजर जाती है. ये सच है, इसी को जीवन कहते हैं.
लोग किस्मत को दोष देते है यह नही सोचते कि बीज हमने ही बोया है
बिना नाम के जरूर आया था पर अब नाम किये बिना कहीं नही जाऊंगा .
“कुछ भी असंभव नहीं . जो सोच सकते है, वो कर सकते है, और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।”
अगर तुमने कभी कोई चमत्कार होते नही देखा तो खुद ही एक चमत्कार बन जाओ
- Matlabi Rishtedar Shayari
- Matlabi Shayari
- झूठे लोग शायरी
- मिलने की तड़प शायरी
- चालाक लोग शायरी
- अकेलापन शायरी
- Dard E Dil Shayari
- Dil Shayari
- Jakhmi Dil Shayari
- Prem Shayari
- दर्द भरे स्टेटस 2 लाइन
- Dard Bhare Messages
- अपनों से बिछड़ने की शायरी
- बात करने का हुनर शायरी
- जीवन की गहराई पर शायरी
- घमंड तोड़ने वाली शायरी
- पति की याद में शायरी
- तुम मेरे लिए क्या हो शायरी
- कहाँ हो तुम शायरी
- छोड़कर जाने वाली शायरी
- Life Shayari
- Nice Shayari
- Dur Jane Ki Shayari
- Fanaa Shayari
- तारीफ़ शायरी
- कुछ करके दिखाना है शायरी
- दिल टूट गया शायरी
- नाराजगी दूर करने वाली शायरी
- कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी