Didi के लिए शायरी Status Quotes Messages Didi Ke Liye Shayari 2022 मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है, कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है, बस यही खास बात है जो, भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।
Didi Ke Liye Shayari
दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो, जिस से में लड़ तो सकता हु, मगर कभी बिछड़ नहीं सकता।
वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता, जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता, पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी, जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।
रिश्तो में सबसे प्यारा, भाई-बहन का रिश्ता हमारा, अंधेरी में उजाला, सबसे निराला, ऐसा रिश्ता है हमारा।
रिश्तो की गहराई को जो समझती है, दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है, वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है।
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम, यूं ही खुश रहना हरदम तुम, गर आए जिंदगी में कोई गम, तो मुझसे कहना तुम।
Didi Ke Liye Shayari
मेरी प्यारी छोटी बहना, निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना, मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे, बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है, कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है, बस यही खास बात है जो, भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।
मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई, जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था, तेरे बिना जिंदगी का यह सफर रुखा सा लगता है, आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा।
भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान, दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान, चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान, पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान।
भाई-बहन का रिश्ता, प्यार और खुशियों का बंधन होता है, वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।
Didi Ke Liye Shayari Hindi
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, जो खुद बिखर कर घर को सजाती है, वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है, और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा, वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
बचपन की वो बातें, खट्टी मीठी सी शरारतें, बहुत याद आती है बहना, अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना।
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना, हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है, तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है, ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा।
फूलों का तारों का सबका कहना है, हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।
परियों से भी सुंदर मेरी बहना, मुस्कान तेरे लाखो में एक, तेरी खुशियों के लिए, मै अपनी जिंदगी वार दू।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा, अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा, तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना, पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना।
Didi Ke Liye Shayari
तुझे सताना अच्छा लगता है, तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है, तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है, भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
तुझसे लाख तकरार होती है पर, बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है।
जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है, व्यापारी तो नहीं है जनाब, पर बहने सौदा खरा करती है।
जिंदगी का तराना यूं ही चलता रहे, मेरी बहना मुझसे यूं ही मिलती रहे, हर ख्वाहिश तेरी पूरी होती रहे।
जब बहना मेरे घर आंगन आयी, तब खुशियां मेरी घर आयी, बांधी उसने कलाई पर राखी, तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।
जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी, तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी, बहुत प्यारी हो तुम बहना, जीवन भर यु ही संग रहना।
Didi Ke Liye Shayari Status
चांद सा मुखड़ा फुल जाता है, प्यारी बहना जब रुठ जाती है।
खुशियों का सागर हो तुम, निराशा में आशा हो तुम, मीठी सी भाषा हो तुम, कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में, भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया, लेकिन कुछ चंद खुशियों, का ही साथ हिस्से में आया।
- Bhai Dooj Status For Sister
- Bhai Dooj Quotes For Sister
- Bhaiya Dooj Shayari
- Bahan Bhai Ki Shayari
- Sister Shayari
- Bahan Ke Liye Shayari
- Bhai Dooj Shayari in English
- Bhai Dooj Quotes For Brother in English
- Bhai Dooj Status For Brother
- Diwali Wishes In English
- Diwali Shayari English
- Happy birthday bhai shayari
- Life Shayari
- Dil Shayari
- Diwali Wishes in Advance
- Prem Shayari
- Diwali Wishes in Hindi for Friends
- Unique Diwali Quotes in Hindi