Best दर्द भरी बातें Status Quotes ग़म के दरियाओं से मिलकर बना है यह सागर; आप क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो; कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा; आप क्यों इस ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो। “गुनाह करके सज़ा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं, दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं.”
दर्द भरी बातें
रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी; कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी; ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी; बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी।
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते, गम के आँसू न बहाते तो और क्या करते, उसने माँगी थी हमसे रौशनी की दुआ, हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।
वो देता है दर्द बस हमी को; क्या समझेगा वो इन आँखों की नमी को; चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो हर वक़्त; वो महसूस क्या करेगा बस एक हमारी कमी को।
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं; हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं; दिल के दर्द सुनाएं तो
किसको; जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है!
दिल की हालात बताई नहीं जाती; हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती; बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद; हमसे तो वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती।
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था; हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था! न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी; हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था!
ग़म के दरियाओं से मिलकर बना है यह सागर; आप क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो; कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा; आप क्यों इस ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो।
मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे; ग़म-ए-अश्कों के सिवा कुछ भी नहीं अंदर; अगर एक बार रिसने लगा जो पानी; तो कम पड़ जायेगा भरने के लिए समंदर।
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती; दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती; अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त; कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।
“जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये.”
“गुनाह करके सज़ा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं, दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं.”
“हर सागर के दो किनारे होते है, कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है, ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो, क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है.”
दर्द भरी बातें Status Quotes
“ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं.”
“दिल को हमसे चुराया आपने, दूर होकर भी अपना बनाया आपने, कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको, क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने.”
“दर्द को दर्द से न देखो, दर्द को भी दर्द होता है, दर्द को ज़रूरत है दोस्त की, आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है”
“तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा, अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा, दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने……, वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.”
“हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला, हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला, अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी, हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला.”
“आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था.”
“उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं, इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं, किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो, भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं.”
“हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर, तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर, सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर, क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर.
“जिंदगी के रंग कितने निराले हैं, साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं, पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं, खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं.”
“बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर, रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर, जिस्म में दर्द का बहाना बना के….., हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर.”
“आप आँखों से दूर दिल के करीब थे, हम आपके और आप हमारे नसीब थे, न हम मिल सके, न जुदा हुवे……, रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे.”
“क्या करूँगा उसका इंतज़ार कर के, जब चली गई वो मुझे बर्बाद कर के, सोचा था अपना भी एक जहाँ होगा, मगर मिली सिर्फ तन्हाई उनसे प्यार कर के.”
“दिल यूँना कभी उदास होता, जो कोई अपना हमारे पास होता, यूँ तो हमने साथ दिया अक्सर अपनों का, पर काश किसी को हमारी तन्हाई का एहसास होता.”“यादें होती हैं सताने के लिए, कोई रूठता हैं फिर मनाने के लिए, रिश्ता बनाना कोई मुस्किल तो नहीं, बस जान चली जाती हैं उसे निभाने के लिए.”
“आज हम भी एक नेक काम कर आए, दिल की वसीयत किसी के नाम कर आए, प्यार हैं उनसे ये जानते हैं वो……, मज़बूरी थी जो झुकी नज़रों से इनकार कर आए.”
“कहाँ वफा का सिला देते हैं लोग, अब तो मोहब्बत की सजा देते हैं लोग, पहले सजाते हैं दिलो में चाहतों का ख्वाब, फिर ऐतबार को आग लगा देते हैं लोग.”
“पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, गलती हुई क्योकि इंशान थे हम…., आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं, कभी उसी सक्स की जान थे हम…..”
“मेरी उजरी दुनियाँ को तू आबाद न कर, बीते लम्हों को तू फिर से याद न कर, एक कैद परिंदे का हैं तुमसे यही कहना…, मैं भूल चूका हूँ उरना मुझे फिर से आज़ाद न कर.”
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं, लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।
औरत अगर रिश्ता निभाना चाहे तो झोपड़ी में भी खुश रहती है, लेकिन औरत रिश्ता न निभाना चाहे तो महलों को भी ठुकरा देती है।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने, हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा, हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में, वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते, किसी और को अपना क्या मानेंगें।
दर्द भरी बातें 2022
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही, लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न, तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था, फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता।
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं।
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर, चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर।
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही, गिला तो इस बात का है की तू किसी और के करीब है।
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना, लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं।
खुद को माफ़ नही कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये, तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता।
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल, कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना, लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।
तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन हैं, कम से कम वो मुझ पर नजर तो रखते हैं।
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है, लेकिन मासूमियत छीन लेता है।
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है, लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।
बात वफाओ की होती तो न हारते, बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये।
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके, न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी।
हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी कमी का एहसास दिलाने को, लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया।
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं अक्सर उन्ही लोगो की कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
- Sad Boys Status
- Sad Status In English
- Sadness Status
- Sad One Line Status In Hindi
- Alone Sad Status in English
- Sad 2 Line Shayari in Hindi
- Mood Off Status
- Emotional Status In Hindi
- Mood Off Shayari
- Love Status
- Sadness Status OF Love
- Sad Feeling Shayari
- Sadness Status OF Love
- 4 Line Shayari On Life in Hindi
- Heart Touching Status in Hindi True Life