कम्पटीशन शायरी इन हिंदी Competition Shayari Status Quotes SMS For Whatsapp Facebook Instagram Layki Life जिंदगी Dosto Ke Liye Powerful Shayari Latest
कम्पटीशन शायरी इन हिंदी
1.बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी !!
2.हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
3.दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!
4.मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!
5.प्रार्थना ऐसी करनी चाहिए जैसा की,
सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है,
और काम ऐसे करने चाहिए जैसे,
की सब कुछ हम पर निर्भर है !!
6.करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता,
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता,
भले ही धूप हो, काँटे हो राहों में मगर चलना तो पड़ता है,
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता !!
7.रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!
8.रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये,
हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये,
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे,
कर कुछ ऐसा काम की दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये !!
9.फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है !!
10.आज बादलों ने फिर साज़िश की,
जहाँ मेरा था घर वहीं बारिश की,
अगर फलक को ज़िद्द है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी ज़िद्द है वहीं आशियाना बनाने की !!
11.काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये,
यह जिंदगी तो सब काट लेते है,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये !!
12.जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हांसिल मंज़िल उन्हे,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!
13.हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा !!
- Special Shayari
- दबंग शायरी
- औकात शायरी
- गुंडागर्दी स्टेटस इन हिंदी
- Fadu Shayari
- Look Shayari
- Badmashi Shayari
- तेवर शायरी इन हिंदी
- Life Shayari
- Faiz Ahmad Faiz Shayari
- Gandi Shayari In Hindi
- Gangster shayari
- Dhasu Shayari
- 🤠Don Shayari
- 🍷Daru Shayari
- Khatarnak Shayari
- Dangerous Shayari
Sad sayari