Best बेवफा शायरी 2 लाइन Bewafa Shayari 2 Line Best New Latest Sad Love Very Emotional Shayari Status Quotes In Hindi Collection For Whatsapp Facebook On Share Shayari With Images
बेवफा शायरी 2 लाइन
तू बेवफ़ा 💔 है, तो ले एक बुरी खबर 🗞 सुन ले, कि इन्तेज़ार 🙋 मेरा कोई 👰 दूसरा भी करता है…
काग़ज़ 📄 रोते नहीं है, बस रूला 😢 देते हैं !!
अगर तू 👧 पत्थर है तो फिर,
मेरा 👦 ठोकर खाना 💔 जरूरी है..
जिसे ऑनलाइन देख देखकर 👀 मन बार बार दु:खी 😞 हों,
उसे तुरंत ब्लॉक 🚫 कर देना चाहिए !!
आज मैं 👦अकेला हूँ तो क्या ❣ हुआ,
एक दिन 👸 उसको भी 👲 मेरे बिना सब सुना सा 😥 लगेगा !!
मालूम 💘 है कि ये ख्वाब 😴 झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी है,
मगर जिंदा रहने के 👫 लिए कुछ गलतफहमियां 🙇 जरूरी हैं ‼
बेनाम 🤐 ही रख ले अपना 👫 रिश्ता,
नाम देंगे तो दुनिया 🌏 बदनाम कर देगी ।।
अब हम 👦 फिर ना मिलेंगे, ढूंढते रहना,
तेरे दर्द 💔 का अब ये असर आखिरी है ।।
तुमसे 👱 मिलने 👫 के बाद अब एक ही डर 😰 सताता है मुझे,
कहीं तुम मजबूरियों 😣 का नाम देकर दूर 🌏 ना हो जाओ..
Bewafa Shayari 2 Line
हमको 👦 इतना बुरा भी ना ❌ समझो तुम,
दर्द लिखने 🖊 की आदत है 👉 देने की नहीं !!
याद 🤔 रखना भी हिम्मत 💪 का काम है,
क्यूँकी भूल ❗️ जाना तो आजकल आम है !!
वो लोग 👫 अक़्सर 🚶 बदल जाते हैं,
जिन 😭 को हद से ज़्यादा प्यार, इज़्ज़त 🙏 और वक़्त ⏰ दिया जाए..
बड़े दिनों बाद देखा 👁 उन्हें,
दिल ❤️️ भरा नहीं, बस आँखे भर आई.
किसी 😣 को इस कदर 😕 भी टूट कर मत ❌ चाहो की,
एक दिन उसकी चा त में ही टूट 💔 जाओ..
इश्क़ ❤️️ सिर्फ़ मुझे 👦 हुआ था,
उसे 👩 तो कुछ पल का नशा हुआ था ।।
सुना हैं दिल ❤️️ से याद करो तो 👉 खुदा भी आ जाता हैं,
हमने 👤 तो साँसों को भी दाँव पे लगा दिया फिर भी 😞 अकेले रहे ।।
Dekha 👁 दी है औकात जिन्हें हम Apna मानते थे
वो Hi निकले बेवफा💔 जिन्हें Sabse🌏 करीब 😍मानते थे.
जमाने से डर 😖 नही ☝ लगता साहब,
मोहब्बत ❤ से अब डर 😖 लगने लगा है..
जब प्यार 💔 नहीं है तो भुला 😢 क्यों नहीं देते
ये ख़त 📄 किसलिए रखे हैं जला 🔥 क्यों नहीं देते
तू भी आईने 🔎 की तरह बेवफा 😪 निकला
जो सामने आया, उसी का हो गया
कहती है दुनिया जिसे प्यार
नशा है
खताह है! हमने भी किया है प्यार
इसलिए हमे भी पता है! मिलती है थोड़ी खुशियाँ ज्यादा गम! पर इसमें ठोकर खाने का भी कुछ अलग ही मज़ा है!
😭😭
उन्होंने जो किया ये शायद उनकी फितरत है! अपने लिये तो प्यार एक इबादत है! न मिले उनसे तो मरकर बता देंगे! कि कितनी मुहब्बत है इस दिल में!
💔 💔 😭
प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था! वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहाँ मालूम था! सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को! पर बीच दरिया मिल जायेगा भंवर कहाँ मालूम था!
😭 💔 😢
Bewafa Shayari 2 Line Sad
- दर्द भरे स्टेटस 2 लाइन
- Dard E Dil Shayari
- आर०जे सदफ दर्द भरी शायरी
- कातिल स्टेटस इन हिंदी
- गंभीर स्टेटस इन हिंदी
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती
लोग मरने की आरज़ू ना करते
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती!
💔 😢
पल पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्दर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
😭😭
वो छोड़ के गए हमें 😭
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
💔 💔 😭
दुनियाँ को इसका चेहरा दिखाना पड़ा मुझे
पर्दा जो दरमियां था हटाना पड़ा मुझे
रुसवाईयों के खौफ से महफिल में आज
फिर इस बेवफा से हाथ मिलाना पड़ा मुझे।
😭😭
तेरी दोस्ती ने दिया सकूं इतना
की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर
कि तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे।
💔 💔 😭
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
💔 😢
2 Line Bewafa Shayari
समझ जाते थे हम उनके दिल की हर बात को
और वो हमें हर बार धोखा💔 देते थे
लेकिन हम भी मजबूर थे दिल के हाथों
जो उन्हें बार-बार मौका देते थे।
😭😭
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।
💔 😢
बेवफाई उसकी मिटा के आया हूँ
ख़त उसके पानी में बहा के आया हूँ
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
😭 💔 😢
ये देखा है हमने खुद को आज़माकर
धोखा💔 देते हैं लोग करीब आकर
कहती है दुनिया पर दिल नहीं मानता
कि छोड़ जाओगे तुम भी एक दिन अपना बनाकार।
💔 😢
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब
जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे न सके वो पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए।
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का।
💔 💔 😭
कदम यूँ ही डगमगा गए रास्ते में
वैसे संभालना हम भी जानते थे
ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से
जिसे हम अपना मानते थे।
😭 💔 😢
बेवफा शायरी 2 लाइन
किया अपना बन कर जो तूने सनम
ना गैरों से वो कभी गैर करे
अगर हमें छोड़ कर जाना चाहते हो
जाओ चले जाओ अल्लाह खैर करे।
💔 😢
एक इंसान मिला जो जीना सिखा गया
आंसुओं की नमी को पीना सिखा गया
कभी गुज़रती थी वीरानों में ज़िंदगी
वो शख्स वीरानों में महफ़िल सजा गया।
😭😭
मेरी मौत के सबब आप बने
इस दिल के रब आप बने
पहले मिसाल थे वफ़ा की
जाने यूँ बेवफ़ा कब आप बने।
💔 😢
एक तेरी खातिर परेशाँ हूँ मैं
टूटे दिलों की जुबाँ हूँ मैं
तूने ठुकराया जिसको अपनाकर
उसी दीवाने का गुमां हूँ मैं।
😭 💔 😢
खुदा तू ही बता हमारा क्या होगा
उजड़े हुए दिल का सहारा क्या होगा
घबराहट होती है मोहब्बत की नाव में बैठ कर
गर मझदार ये तो किनारा क्या होगा।
😭😭
तुमको समझाता हूँ इसलिए ए दोस्त
क्योंकि सबको ही आज़मा चुका हूँ मैं
कहीं तुमको भी पछताना ना पड़े यहाँ
कई हसीनों से 💔धोखा खा चुका हूँ मैं।
Bewafa Shayari 2 Line In Hindi
बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी
मेरी साँसों ने भी हर पल उसकी ख़ुशी मांगी
जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफ़ा में
कि मैंने आखिरी फरियाद में भी उनकी वफ़ा मांगी।
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में आँसू
अकेले में वो आपसे ज्यादा 😭 रोता है।
💔 😢
कभी हम भी इसके क़रीब थे
दिलो जान से बढ़ कर अज़ीज थे
मगर आज ऐसे मिला है वो
कभी पहले जैसे मिला ना हो।
😭 💔 😢
ज़ख़्म जब मेरे सिने के भर जाएँगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा💔 दिया
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे।
- 1 Line Shayari in Hindi
- Jakhmi Dil Shayari
- दर्द में मुस्कराने शायरी
- अपना दर्द शायरी
- जबरदस्त बेवफाई शायरी
- Dukh Bhari Shayari
- Sadness Shayari Hindi
- प्यार वाली गम भरी शायरी
- Life Shayari
- Bagawat Shayari
- जोशीली शायरी
- मूड ऑफ शायरी
- Gussa Shayari
- टूटे हुए रिश्ते पर शायरी
- प्यार में धोखा बेवफा शायरी
- समझ से बाहर शायरी
- रिश्ते निभाने पर शायरी
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- बीते हुए पल शायरी
- ताने मारने वाली शायरी
- Faiz Ahmad Faiz Shayari
- Rahat Indori Shayari
- Kumar Vishwas Shayari
- Munawwar Rana Shayari
- Jaun Elia Shayari
- Bashir Badr Shayari
- Mir Taqi Mir Shayari