बहन भाई की शायरी Bahan Bhai Ki Shayari Status Quotes 2022 एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है ? भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया – तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ , यह प्यार है . . . !
Bahan Bhai ki Shayari
हमारी इन शायरियों को आप अपनी Sister या अपने Brother के साथ फेसबुक व्हाट्सएप पर जरुर शेयर करें, और इस शायर से संबंधित आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
शादी हो गई तो क्या हुआ, कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी, वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो . . मैने कहा दुनिया साथ दे न दे . . मेरी बहन तो साथ हैं।
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है, मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’ और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।
बहुत Lucky होते है वोह जिनको, बहुत Care करने वाली Behan मिलती हैं।
बहन वो दोस्त है, जो थामती तो हाथ है, पर स्पर्श दिल को करती है।
बहन भाई की यारी, सब से है प्यारी और सारी दुनिया पे हे जे भारी।
Bahan Bhai Ki Shayari
बहन की विदाई हो जाती हैं, पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।
बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं, इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं ।
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा, बहना तेरा और मेरा रिश्ता, दूर होकर भी तू दिल में रहती, तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है, छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है।
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, मेरी प्यारी बहन ! ! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता।
जान कहने वाली कोई, गर्लफ्रेंड तो नहीं है मेरे पास, लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहुत प्यारी बहन है।
घर की लड़ाई में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा, हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए, हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो।
Bahan Bhai Ki Shayari Hindi
कभी हासा थी है,कभी रुवाती है।, कोई और नहीं मेरी बेहेन , मुझे बहुत सताती है।
कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी बहन रखती है।
एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है ? भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया – तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ , यह प्यार है . . . !
एक भाई अपनी बहन के लिए, हमेशा ही एक SuperHero होता है।
आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।
अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे, दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे।
अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं।
अगर आपका कोई भाई है या आपकी कोई बहन है, तो यकीन मानिए आप बहुत किस्मत वाले हो क्योंकि इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं ना जिनके पास भाई होता है और ना ही कोई बहन।
Behan Chotti Ho Ya bari Humesha. Apny Bhai Ki Care Karti Hai.
हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए, जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए, दुआ है रब से बहना तेरा हर पल, खुशियों की बारिश से भीग जाए।
Bahan Bhai Ki Shayari
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम, रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम, मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं, खुशियों की सौगात हो तुम।
शिकायत है तो प्यार भी है, मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है, बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।
वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है, मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है, तो दुसरे पल गले लग जाती है, यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
- Sister Shayari
- Bhai Dooj Quotes For Sister
- Bhaiya Dooj Shayari
- Didi Ke Liye Shayari
- Bahan Ke Liye Shayari
- Bhai Dooj Status For Sister
- Bhai Dooj Shayari in English
- Bhai Dooj Quotes For Brother in English
- Bhai Dooj Status For Brother
- Diwali Wishes In English
- Diwali Shayari English
- Happy birthday bhai shayari
- Life Shayari
- Dil Shayari
- Diwali Wishes in Advance
- Prem Shayari
- Diwali Wishes in Hindi for Friends
- Unique Diwali Quotes in Hindi