अपनों ने दिया है धोखा गैरों से शिकायत क्या शायरी Status Quotes 2022 दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर, किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर, कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर…
अपनों ने दिया है धोखा गैरों से शिकायत क्या शायरी
इंसान जीवन में सब कुछ भूल सकता है परंतु किसी का दिया हुआ धोखा कभी नही भूलता जीवन मे किसी को कुछ दे या न दे परंतु धोखा ना दें
अब कोई और न धोखा देगा, इतनी उम्मीद तो वापस कर दे. हम से हर ख़्वाब छीनने वाले, हमारी नींद तो वापस कर दे..!”
चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से ! * * धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!
अजीब जिंदगी है दोस्तों मेरी किसी के साथ धोखा ना हो इसलिये किसी और को धोखा देकर आ गया। #चल वापिस घर चलते है
धोखा ही दे सकते हो तुम आखिर तुम्हारी औकात ही इतनी थी 😡😡😡😡😎😎😎😎
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है, ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है..
सोच समझ के धोखा देना मुझे दिमाग के बोल्ट मेरे थोड़े ढीले है
जीन्दगी में मौका देने वालों को धोखा और धोखा देने वालो को मौका कभी मत देना 😎😎😎💪💪💪😏😏😏😡😡😡
प्यार महोब्बत सब धोखा है मेरी तरह हरामी बन जाओ अभी भी मौका है
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर, किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर, कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है, फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर…
कैसे यकीन करें हम तेरी मोहब्बत का, जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखी है, आपकी नज़र में एक खास बात देखी है, खुदा जाने क्या है आपकी निगाह में, वरना अपनी तस्वीर, आपकी नज़रों में साफ देखी है
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया, इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया. क्या हुआ हम हुए जो उदास, उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया।
मेरे आंसुओं पर सनम तुम कभी दया करना,😅🤣 दिल में कोई और ना आए बस इतनी दुआ तू करना. एक दूसरे के करीब रहे फिर भी मिलन ना हो सका, मेरे दिल का कत्ल हो गया मैं एक आंसू ना रो सका.
मेरी जिंदगी का मोड़ ना जाने किस तरफ जाएगा, मेरे जख्म देख कर तो भगवान भी तड़प जाएगा. अगर हसीना के यह कत्लेआम चलते रहे,😂😂😂 तो कोई भी दीवाना फिर जमीन पर ना आएगा.
कैसे यकीन दिलाएं कि कितना चाहते हैं तुझे, जान भी अगर मांगो तो नाम तेरे कर डालें.😊😂😂 गैरों से अगर हंस कर बात करोगे, तो मर जाएंगे तुम्हें दिल से याद करने वाले.🙈🙈
अच्छा होता जो आपसे ना प्यार होता, चेन से रहते जो दीदार ना होता. मंजिल पर हम कब का जा पहुंचते , अगर बेवफा तुझ पर एतबार ना होता.
- पीठ पीछे धोखा शायरी
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- Ek Tarfa Pyar Shayari
- Dukh Bhari Shayari
- joshili shayari
- Life Shayari
- दर्द में मुस्कराने शायरी
- कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- अक्सर लोग भूल जाते है शायरी
- ताने मारने वाली शायरी
- जी नहीं सकते तुम्हारे बिना शायरी
- प्यार का इजहार करने वाली शायरी
- मुझे गलत मत समझना शायरी
- कहाँ हो तुम शायरी
- दुनिया की सबसे अच्छी शायरी
- Mood Off Shayari
- बीते हुए पल शायरी
- टूटे हुए रिश्ते पर शायरी
- समझ से बाहर शायरी
- रिश्ते निभाने पर शायरी
- दिल टूट गया शायरी
- नाराजगी दूर करने वाली शायरी
- अपनों से बिछड़ने की शायरी