अक्सर लोग भूल जाते है शायरी
देखते ही देखते, सितारेबदल जाते हैं !
हाथ में आकर, किनारे फिसल जाते हैं !
दोस्तो उलझनों का सागर है ज़िंदगी,
इसके, साँझ और सवेरे
बदल जाते हैं !
रफ़्ता रफ़्ता खिसकती है ये#ज़िंदगी,
देखते ही देखते, नज़ारे बदल जाते हैं !
बहुत मतलबी होगया है ये जमाना,
देखते ही देखते अब, नारे बदल जातेहैं !
कोई खुश भी रहे तो कैसे रहे ?
जाने क्यों वक़्त के, इशारे बदल जाते है…….
कितने मतलबी हैं हम, कि अपना ही घर देखते हैं !
गर जलता है घर किसी का, तो अपने हाथ सेकते हैं !
कितने छलों प्रपंचों से भरे हैं इस दुनिया के लोग,
#खून के रिश्तों में भी, परायों सा अक्स देखते हैं !
हम हैं कि क्या क्या सोचते हैं गलतऔरों के फेर में,
अफसोस कि खुद को भी, औरों कीनज़र से देखते हैं !
गीता का ज्ञानभी उल्टा हो गया है आजकल दोस्तो,
लोगों के शरीरज़िंदा हैं मगर, #आत्मा मरी देखते हैं!
मिट गए न जाने कितने #ख़ुदा की तलाश में,
मगर अब तो हर तरफ हम, ख़ुदा ही ख़ुदा देखतेहैं !……
कितने मतलबी हैं हम, कि अपना ही घर देखते हैं !
गर जलता है घर किसी का, तो अपने हाथ सेकते हैं !
कितने छलों प्रपंचों से भरे हैं इस दुनिया के लोग,
#खून के रिश्तों में भी, परायों सा अक्स देखते हैं !
- मन नहीं लगता शायरी
- खुद के ऊपर शायरी
- पति की याद में शायरी
- तुम मेरे सब कुछ हो शायरी
- बिना गलती की सजा शायरी
- दुनिया की सबसे अच्छी शायरी
- कुछ लोग कभी नहीं बदलते शायरी
- दिल में हो तुम शायरी
- तुम मेरे लिए क्या हो शायरी
- कहाँ हो तुम शायरी
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- टूटे हुए रिश्ते पर शायरी
- समझ से बाहर शायरी
- रिश्ते निभाने पर शायरी
- कुछ करके दिखाना है शायरी
- दिल टूट गया शायरी
- नाराजगी दूर करने वाली शायरी
- Life Shayari
- SBI Life Insurance Status
- car insurance quotes
My son is my son till he gets him a wife but my daughter’s my daughter all the days of her life.