Best अच्छे इंसान के लिए शायरी Status Quotes “नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं” रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
अच्छे इंसान के लिए शायरी
“राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है”
“मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है”
“जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी”
“अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके”
“जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा”
“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत”
“नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं”
“फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है”
“अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है”
“यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है”
“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित तौर पर आपकी आदतें आपकी भविष्य बदल देगी”
“मैं तुरंत नहीं लेकिन निश्चित तौर पर जीतूँगा”
“यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता”
“हारने से पहले हिम्मत से लड़ना लेकिन लड़े बिना हार न मानना”
“पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता”
“लोगों को तीर की तरह चुभती है बातें मेरी शायद निशाना बहुत अच्छा है मेरा”
“पत्थर नहीं हूं मुझ में भी नमी है, दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है”
Best अच्छे इंसान के लिए शायरी 2022
“बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं, लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है”
“जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो, और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब वह सामने आए तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो”
“एक जैसी दिखती थी माचिस की तिलिया, कुछ ने दिए जलाएं कुछ ने घर”
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन, तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है, कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन, उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है, ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है, लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर, कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा, हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा, हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर, देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं बहुत, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया।
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
कभी किसी के सामने इतना मत झुको के वो आप को तोड़ दे और कभी किसी के सामने इतना मत आकड़ो के खुद टूट जाओ
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता
लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती है वो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते
सब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिन तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो
सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बहतर है हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है और यकीन मनो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है
ज़िन्दगी का अपना रंग है दुःख वाली रात सोया नही जाता और ख़ुशी वाली रात सुने नहीं देती
मैंने ज़िन्दगी में एक ही बात सीखी है के इंसान को कोई चीज़ हरा नहीं सकती जब तक वो खुद हार ना मान ले
ज़िन्दगी में जो चाहे हासिल करलो बस इतना ख्याल रखना के आपकी मंजिल का रास्ता कभी लोगो के दिलों को तोड़ता हुवा न गुज़रे
आप ओनी ज़िन्दगी में भले ही खुस ना हो पर कुछ लोग ऐसे भी है जो आप जैसी ज़िन्दगी पाने के लिए तरसते है
इंसान को बुलना सिखने में २ साल लग जाते है लेकिन कौन सा लफ्ज़ कहाँ बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है
वक़्त के एक तमाचे की देर है साहेब मेरी फकीरी भी किया तेरी अमेरि भी किया
- 1 Line Shayari in Hindi
- Jakhmi Dil Shayari
- दर्द में मुस्कराने शायरी
- अपना दर्द शायरी
- जबरदस्त बेवफाई शायरी
- Dukh Bhari Shayari
- Sadness Shayari Hindi
- प्यार वाली गम भरी शायरी
- Life Shayari
- Bagawat Shayari
- जोशीली शायरी
- मूड ऑफ शायरी
- Gussa Shayari
- टूटे हुए रिश्ते पर शायरी
- प्यार में धोखा बेवफा शायरी
- समझ से बाहर शायरी
- रिश्ते निभाने पर शायरी
- प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
- बीते हुए पल शायरी
- ताने मारने वाली शायरी
- Faiz Ahmad Faiz Shayari
- Rahat Indori Shayari
- Kumar Vishwas Shayari
- Munawwar Rana Shayari
- Jaun Elia Shayari
- Bashir Badr Shayari
- Mir Taqi Mir Shayari