Best संघर्ष Shayari, Quotes, Status, Suvichar, SMS Hindi संघर्ष मोटिवेशनल हम नहीं जानता बेवफाओं से क्या रिश्ता हमारा अब तक तो उनसे फासले बनाते रहे हैं हम
#संघर्ष
“राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है”
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना
अंधेरों में भटकने वाला तारा हूँ,
सप्तऋषियों का प्यारा हूँ,
अंधेरों से लड़कर एक रोज़,
चमकने वाला सितारा हूँ।
“मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है”
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे..