पढ़ने वाली शायरी हिंदी में प्यार भरी जब किसी को किसी प्यार हो जाता है अकेले में हमें अपनी बात उन तक पहुचाने का हौसला देती है बेस्ट हिंदी शायरी खूबसूरत Shayari photos padhne wala shayari
तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया सुना है
लोग पूजते हैं पत्थर को इसलिए तुझसे
जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया !!
सूख गए फूल पर बहार वही है दूर रहते है
पर प्यार वही है जानते है हम मिल नहीं पा रहे है
आपसे मगर इन आंखो में मोहब्बत का इंतजार वही है !!
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो ,
हम उसे भी जीना सिखा देते हैं जिसे मरने का शौक हो.
कब यादों में तेरा साथ नहीं .., ..
कब हाथों में तेरा हाथ नहीं …
मत पूछ इंतज़ार कितना है ..,
.. जबसे मुझे तेरा इंतज़ार नहीं …
तेरा अक्स अजनबी राहों में ..,
.. जो तेरे लब.., तेरी बाहर नहीं …
तेरी यादें हैं जब इन रातों में ..,
.. फिर हिज्र कि कोई रात नहीं ..
पढ़ने वाली शायरी हिंदी में
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
मगर जिंदा रहने के लिए
कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं…!!
- बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
- हिंदी शायरी लिखा हुआ
- जोशीली शायरी
- shayari for hindi language
- बिना गलती की सजा शायरी
- Life Shayari
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गई है;
खामोशियों की आदत हो गई है;
ना शिकवा रहा ना शिकायत किसी से;
अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाईयों से हो गई है।
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा;
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा;
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल;
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
सब आते है खैरियत पूछने तुम
आ जाओ तो ये नौबत ही न आए….!!
कुछ लोग हमारी सराहना करेंगे,
कुछ लोग हमारी आलोचना करेंगे।
दोनों ही मामलों में हम फायदे में हैं,
एक हमें प्रेरित करेगा और दूसरा
हमारे भीतर सुधार लाएगा।।
अच्छा सोचें खुश रहें
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये,
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया!
मोहब्बत मुक्कदर है कोई खवाब नहीं,
ये वो अदा है जिसमें सब कामयाब नहीं,
जिन्हें पनाह मिली उन्हें उंगलियों पे गिनो,
जो बर्बाद हुऐ उनका हिसाब नहीं….
प्यार भरी शायरी इन हिंदी
टूटे हुए ख़्वाबों की चुभन कम नहीं होती
अब रो के भी आँखों की जलन कम नहीं होती
कितने भी घनेरे हों तिरी ज़ुल्फ़ के साए
इक रात में सदियों की थकन कम नहीं होती
होंटों से पिएँ चाहे निगाहों से चुराएँ ज़ालिम
तिरी ख़ुशबू-ए-बदन कम नहीं होती l
♥ ♥दोस्ती करो तो धोका मत देना,
किसी को आशाओं का तोहफा मत देना,
दिल से रोए कोई तुम्हे याद करके,
ऐसा कभी किसी को मोका मत देना.” ♥ ♥
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.
याद कर लेना मुझे तुम कोई भी जब पास न हो
चले आएंगे इक आवाज़ में भले हम ख़ास न हो
“यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम,बढ़ा के देख ले |”
“आपने कहा मोहब्बत पूरी नहीं होती |
हम कहते हैं हर बार ये बात जरुरी नहीं होती |
| मोहब्बत तो वो भी करते हैं उनसे……|
जिन्हें पाने की कोई उम्मीद नहीं होती ||”
घमंड और पेट जब ये दोनों बढतें हैं..
तब इन्सान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता..
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूँद
हज़ारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है…
…उसी प्रकार… मनुष्य का अहंकार भी अच्छे से
अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है”.!!!
तड़पने ने के लिए कभी खामोशी भी कुछ कह जाती है,
तड़पने ने के लिए सिर्फ़ यादें रह जाती है,
क्या फ़र्क पड़ता है दिल हो या कोयला,
जलने के बाद सिर्फ़ राख रह जाती है……
सिर्फ.. ख़्वाब होते…
तो क्या बात होती. वो तो..
ख्वाहिश बन बैठे..
. वो भी बेइंतहा..
वो ‘लम्हा’ मेरी ज़िंदगी का बड़ा अनमोल होता है..
जब तेरी बातें, तेरी यादेँ और तेरा माहौल होता है.!
हो मुबारक सुहानी रात ख्वाबों में भी मिले रब का साथ
खुलें जब पलकें तो तमाम खुशियाँ हो आपके साथ
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी….!
सुंदरता का झरना भी तुम हो मोहब्बत का दरिया भी तुम हो……!!
Read More: Attitude Shayari for Girls