जिंदगी से परेशान स्टेटस शायरी जान देने के सिवा एक और चारा है इस जुदाई में लिखना भी एक सहारा है शाम कट जाती है दरिया पे बैठे-बैठे रात संग चाँद-सितारों का उजाला है चंद रिश्तों को हम आज भी निभाते हैं उनसे मिलना भी मेरे दिल को गँवारा है भले दुनिया नहीं देखेंगे इन आँखों से मौत की राह देखना भी एक नजारा है
जिंदगी से परेशान स्टेटस
1.हमारे वास्ते सबकी दुआ बेकार जाती है
कहीं काग़ज़ की कश्ती भी नदी के पार जाती है |
2.ज़रूरत आदमी को रोज़ दिखलाती है दरवाज़ा
ख़ुशी से किसकी ख़ुद्दारी यहाँ बाज़ार जाती है |
3.समंदर जीत लेता है लड़ाई झूठ कह कर भी
नदी सच बोलती रहती है फिर भी हार.जाती है |
4.हुनर ऐसा लगाती है सियासत ज़ख़्म सिलने में
सुई की है ज़रूरत पर वहाँ तलवार जाती है |
5.वहाँ जाने की ख़ातिर सिर्फ़ कंधे चार मिलते हैं
न रुतबा ही वहाँ जाता न जय- जयकार जाती है |
6.जो मेरा है वो तेरा भी अफ़साना हुआ तो
समझे थे जिसे अपना वो बेगाना हुआ तो,
7.क़स्बे की ज़ियारत का सफ़र करने चले हो
रस्ते में कहीं कोई सनम-ख़ाना हुआ तो,
8.तुम क़त्ल से बचने का जतन ख़ूब करो हो
क़ातिल का अगर लहज़ा शरीफ़ाना हुआ तो,
9.कम ज़र्फ़ को इतनी न मुहब्बत से पिलाओ
लबरेज़ अगर वक़्त का पैमाना हुआ तो,
’10.बेकल’ ने तुझे दुश्मन-ए-जानी ही कहा है
तुझ से जो अचानक कहीं याराना हुआ तो..!!
11.उसने पूछा मेरे से तुम जो प्यार करते हो उसकी हद बताओ….*
हमने भी कह दिया मै तेरी ख़ुशी के लिए तुझे भुला सकता हुँ
होठो की बात ये आँसू कहते है. चुप रहते है फिर भी बहते है.
इन आँसुओ की किस्मत तो देखिए ये उनके लिए बहते है जो दिल मे रहते है
12.तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है
13.तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है
14.क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है
15.लगने लगते है अपने भी प्यारे और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…
16.हर महफ़िल में लोग मुझसे एक ही सवाल किया करते है… कौन है वो इतनी खुश नसीब.. जो तुम्हारी हर शायरी में उसका ही जिक्र होता है…
17.कभी किसी से प्यार मत करना हो जाए तो इनकार मत करना निभा सको तो चलना उसकी राह पर वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना
- ज़िन्दगी से हारा हुआ स्टेटस
- गंभीर स्टेटस इन हिंदी
- कातिल स्टेटस इन हिंदी
- Shubh Ratri Status
- इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
- सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर
- कोई नहीं समझता शायरी
- लड़कों की शायरी लड़कियों के लिए
- Girl Impress Shayari In Hindi
- Dosti Status In Hindi
- Sadness Status OF Love
- ठोकरें
- समझना
- संघर्ष
- इत्तेफाक शायरी
- Royal Attitude Status in English
- Heart Touching Status in Hindi True Life Status