गुड नाईट दोस्ती शायरी | गुड नाईट शायरी फॉर दोस्त डाउनलोड Good Night Dosti Shayari, Status गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स जिसको भी चाहा रे तुमने, खो गया रे खो गया जिसको भी अपना माना, छल गया रे छल गया खोजने निकला था मैं एक आशियाँ सुकून का मयक़दे में आके शराबी, बन गया रे बन गया अब न वो दुनिया रही, अब न वो रिश्ते रहे अब तन्हाई में मुहब्बत मिल गया रे मिल गया ये दरो-दीवार मुझको कैद ना रख पाएगी रूह तो पंछी है कोई, उड़ गया रे उड़ गया
गुड नाईट दोस्ती शायरी
दोस्त हम कभी तुमसे खफ़ा हो नहीं सकते;
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते;
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ;
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।
शुभ रात्रि।
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “Good Night” कहते हैं हम…
दोस्त आप जो सो गए तो खुवाब हमारा आयेगा
पियरी से मुस्कान आपके चहेरे पैर लायेगा
खिड़की दरवाजे दिल के खोल कर सोना
वरना आप की बताओ हमारा खुवाब कहाँ से आयेगा
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
दोस्त हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है..!!
शुभ रात्रि!
अब यारों रात बहुत हो गई है सो जाओ
किसी की मीठी-मीठी सपनों में खो जाओ
कोई आपसे मिलने के लिए ख्वाबों में इंतजार कर रहे हैं
पहले जाओ और जरा उससे तो मिल कर आओ
Good Night गुड नाईट दोस्ती शायरी
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे दोस्त
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
अगर कोई आपको हर दिन शुभरात्रि कहता है,
तो आप बहुत सारे लोगों की तुलना में अधिक खुश हैं।
शुभ रात्रि
गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
सितारो को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ अब मीठे ख़्वाबों मे आप
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आये,
ये तारे सारे लोरी गा के आपको सुलायें,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
कि नींद में भी आप मुस्कुराएँ.
गुड नाईट दोस्ती शायरी
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखें में उतर आता है
में उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊ
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
दिन भर बिजी थी तेरा फ़ोन नहीं लिया
मैसेज तो देखा था पर फ़ोन नहीं किया
पता ही नहीं चला आज दी कैसे गया
लेकिन सोने पहिले तुझे गुड नइ का मैसेज तो किया
“शुभ रात्रि “
इस कदर हम उनकि मुहब्बत में खो गये कि,
एक नजर देखा उन्हे और उन्हि के हो गये.
आख खुलि तो अंधेरा था देखा एक सपना था,
आख बंद कि और उन्हि सपनो मे फिर सो गये.
Good night dear
आप से कभी भी हम खफा हो नहीं सकते हैं!!
वादा किया हैं तो बेवफा हो नहीं सकते हैं!!
भले ही आप हमें भुलाकर सो जाइएगा हैं!!
आपको याद किए बिना हम सो नहीं सकते हैं!!
“Good night”
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा
लगत है पियारा एक एक तारा उन तारों में सबसे
पियारा है एक सितारा
दोस्त जो इस वक़्त पढ़ रहा है SMS हमारा
- Shubh Ratri Status
- Good Morning Message In Hindi
- गुड नाईट किश शायरी
- गुड मॉर्निंग गुलाब शायरी
- प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी
- दोस्त को खुश करने के लिए शायरी
- दोस्तों को हँसाने वाली शायरी
- दोस्ती स्टेटस
- सैड दोस्ती शायरी
- Love Friendship Shayari
- Good Morning Images with Quotes For Whatsapp
- car insurance quotes
i am very happy after reading this .. very nice.