गुड नाईट किश शायरी Good Night Kiss Shayari रोमांटिक गुड नाईट स्टेटस Image Download Status Quotes Poetry वो कैसा दर्द भरा था उसकी आंखों में जो मेरी आंखों में आके बह गया तन्हा कहीं पे खोयी सी रहती थी वो उदासी में रू ब रू उसके मैं आईना बन गया तन्हा
गुड नाईट किश शायरी
रात को मेरा नाम ले के सोया करो
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो
“जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।” शुभरात्रि
रात की तन्हाई में अकेले थे हम
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम
जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।
बड़ों के द्वारा दिये गए “उपदेश” किसी चौराहे की…
“रेड लाइट” की तरह है जो बुरा मानने के लिए नहीं…
बल्कि “एक्सीडेंट यानी समस्या” रोकने के लिए होते हैं… गुड नाईट
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है गुड नाईट
यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं,
हर साँस हम तुम पर न्योछार करते हैं,
कभी मिले वक़्त तो हमें भी याद कर लेना,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतज़ार करते हैं… गुड नाईट
ख्वाब वो नहीं होते, जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि ख़्वाब वो होते हैं, जो हमें सोने नहीं देते…
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स गुड नाईट
“रात को चुपके से आती है इक पारी,
कुछ खुशियो क सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ!!”
“तुम दुआ हो मेरी, सदा के लिए !
मै जिंदा हूँ तुम्हारी, दुआ के लिए !
कर लेना लाख शिकवे हमसे!
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए!
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य
उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है,
पर अपनी नींद और सुख चैन
अवश्य खो देता है।
शुभ रात्रि गुड नाईट
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना गुड नाईट
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए। गुड नाईट
हर सपना ✧ कुछ पाने से पूरा नहीं होता
✧ कोई किसी के बिना ✧ अधूरा नहीं होता ✧
जो चांद रोशन करता है ✧ रात भर सबको
✧ किसी रात वो भी पूरा नहीं होता ✧
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी… गुड नाईट
- Shubh Ratri Status
- गुड नाईट दोस्ती शायरी
- Love Good Night Shayari
- Girl Impress Shayari In Hindi
- प्यार भरी शायरी प्रेमिका के लिए
- Propose Shayari In Hindi
- प्रॉमिस शायरी इन हिंदी
- 😍 लव शायरियां
- गुलाबी होठों पर शायरी
- गुड मॉर्निंग गुलाब शायरी
- प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी
- Good Morning Images with Quotes For Whatsapp